आइये जानते है “What Is Google Assistant In Hindi” आज मैं बताने वाला हूँ गूगल की एक Application के बारे मे जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी। इसके द्वारा आप अपने फोन के एक एक ऑप्शन को अपने voice से कंट्रोल कर सकते है। उस application का नाम है Google Assistant । ये app उन लोगो के लिए बहुत अच्छी है जो लोग फिजिकली फिट नहीं है और फोन को छू नहीं सकते वो अपनी आवाज से अपने मोबाइल को कंट्रोल कर सकते है।

मैं आपको बताऊँगा की आप अपने मोबाइल को इस app के द्वारा कैसे और कितना कंट्रोल कर सकते है। हो सकता है की आपने अपने फोन को टीवी या लैपटाप मे कनैक्ट किया हो। तो ऐसे मे आप दूर बैठ कर अपने फोन को कंट्रोल कर सकते है। Google Assistant एक Voice based artificial intelligence है। जो हमारी आवाज को समझता है। गूगल असिस्टेंट android फोन और iPhone दोनों मे उपलब्ध है।
What Is Google Assistant?
गूगल असिस्टेंट को गूगल ने बनाया है जैसा की आप जानते है गूगल बहुत ही बड़ी कंपनी है।और यह technology के मामले मे बहुत आगे है। गूगल ने Google Assistant को लॉन्च करके बहुत ही अच्छा किया। आज हम अपने फोन को अपने voice से कंट्रोल कर सकते है। और जब चाहे अपने मोबाइल को बिना छूए कमांड दे सकते है। आइये जानते है Google Assistant के कुछ खास बाते। आप अपने android मोबाइल मे गूगल असिस्टेंट चालू करने के लिए होम बटन को थोड़ी देर दबा कर रखेंगे।
जिससे Google Assistant चालू हो जाएगा और आप अब उसमे अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते है। अब आपको अपनी आवाज सेट करनी होगी। जिससे आप अपने मोबाइल को ओके गूगल बोल कर उससे दूर बैठे काम करवा सकते है। आप जब जब ओके google बोलेंगे तब तब आपका फोन आपकी आवाज सुनकर रिस्पोंस देगा। आप अपने गूगल असिस्टेंट का निक नाम भी रख सकते है। जिससे जब आप उस निक नाम से बुलाएँगे आपका फोन आपके कमांड के हिसाब से काम करेगा।

आप अपने Google Assistant की मदद से किसी को फोन लगा सकते है। YouTube से विडियो देख सकते है। और अपने मोबाइल से सॉन्ग सुन सकते है। अपने फोन की सेटिंग चेंज कर सकते है। यह सब कुछ आप अपनी आवाज से कर सकते है। यदि आपको तापमान के बारे मे जानना है तो आप गूगल को बोलेंगे । ओके गूगल आज का तापमान बताओ। तो Google Assistant आपकी आवाज सुनते ही तापमान की जानकारी देगा। और तो और आप दूर बैठे बैठे आज की न्यूज़ भी जान सकते है। Google Assistant को गूगल ने 18 मई 2016 को लॉन्च किया था। अगर आपको अपने गूगल असिस्टेंट की भाषा चेंज करनी है तो आप वो भी कर सकते है।
Google Assistant Work

आइये जानते है की Google Assistant क्या क्या कर सकता है।
यह आपके डिवाइस और उसके सभी feature को कंट्रोल करता है। आपके पर्सनल इन्फॉर्मेशन को एक्सैस करता है। ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन खोज कर आपको बता सकता है। म्यूजिक कंट्रोल कर सकता है। विडियो को प्ले कर सकता है आपके मोबाइल मे या किसी अन्य connected डिवाइस जैसे टीवी या लैपटाप मे। आपके लिए मैसेज भेज सकता है और टाइमर और reminder सेट कर सकता है। फोन के एप्लिकेशन को एक्सैस कर सकते है।

आपके लिए नोटिफ़िकेशन को पढ़ सकती है। आपको पता करना है की आपके फोन मे Google Assistant है की नहीं तो आपको अपने फोन की होम बटन को दबा के रखना है । अगर आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट खुल जाता है तो ठीक है आप Google Assistant की सेटिंग कर सकते है। अगर आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट नहीं है। तो आप प्ले स्टोर से लोड कर सकते है।
कौन सी डिवाइस गूगल असिस्टेंट को ऑफर करती है।
गूगल होम डिवाइस, android वियर, android टीवी, headphones और earbuds, गूगल स्मार्ट डिस्प्ले, कार मे, स्मार्ट होम devices और appliances मे यह अच्छे से काम करता है। हमे उम्मीद है की आपको गूगल असिस्टेंट के बारे मे जानकार अच्छा लगा होगा। आपको Google Assistant का उपयोग करके कैसा लगता है। आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको “What Is Google Assistant?” पोस्ट पसंद आई हो तो आप हमारे वैबसाइट को Bookmark जरूर कर ले।

Other Website Post Related What Is Google Assistant?
Google Assistant क्या है और कैसे यूज़ करे जानिए हिंदी में – Read More
Google Assistant क्या है और कैसे काम करता है? 2023 – Read More
Google Assistant क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? – Read More