ये आसमान भी आएगा, इस जमीन पर, बस इरादों में, गूंज होनी चाहिए।
मोहब्बत की है तुमसे, बेफिक्र रहो, नाराज़गी हो सकती हैं, पर नफरत कभी नही होगी।
तुमसे ही डरते हैं, तुमपर ही मरते हैं, तुम ही हो ज़िंदगी हमारी, तुम्हे हद से ज्यादा प्यार करते हैं।
ये ना पूछना की ज़िंदगी ख़ुशि कब देती हैं, क्योंकि शिकायत उन्हें भी होती है, जिन्हें ज़िंदगी सबकुछ देती हैं।
नसीब बनकर ऐसे ज़िंदगी मे आती हैं, अचानक ख्वाब बनकर आँखों में समा जाती हैं, यकीन है कि वो हमारी ही है, लेकिन क्यों वक़्त के साथ बदल जाती हैं।
पल पल इंतज़ार किया उस पल के लिए, वो पल भी आया तो कुछ पल के लिए, अब हर पल दुआ है उस पल के लिए, कास फिर आ जाये वो पल एक पल के लिए।
Learn more