Virtual Reality kya hai || Google Cardboard How To || गूगल कार्डबोर्ड वर्चुअल रियालिटी {7}

जी हाँ दोस्तो आज हम बात करने वाले है गूगल कार्डबोर्ड वर्चुअल रियालिटी की जिसकी जानकारी आपको यहा हिन्दी मे दी जा रही है। Virtual Reality kya hai? कार्डबोर्ड क्या है? कार्डबोर्ड का इस्तेमाल आप कैसे करे? 360 डिग्री विडियो मे? आप हमारी वैबसाइट को बूकमार्क जरूर कर लीजिएगा। जिससे आपको ऐसी ही अच्छी जानकारी मिलती रहे।

आपने कई बार अपने फोन मे या टीवी पर देखा होगा की वर्चुअल रियालिटी के ऐसे हैंडसेट मिलते है। जो काफी महंगे होते है। जैसे सोनी के , एचटीसी के, एलजी के, गूगल के, आज मैं बताने वाला हूँ की उसी स्मार्ट फोन पर वर्चुअल रियालिटी का इस्तेमाल करके गूगल कार्डबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करते है। और ले सकते है वर्चुअल रियालिटी का आनंद बहुत ही सस्ते मे और नहीं खरीदने होंगे आपको बहुत सारे महंगे गैजेट।

तो चलिये हम जान लेते है की ये Virtual Reality क्या होता है? और गूगल कार्डबोर्ड कैसे काम करता है? हम इसका उपयोग मोबाइल पर कैसे कर सकते है। सबसे पहले हम जान लेते है की Virtual Reality क्या होता है फिर उसके बाद जानेंगे की गूगल कार्डबोर्ड का अपने फोन वगैरह पर कैसे इस्तेमाल करे और कहा से खरीदे गूगल कार्डबोर्ड।

Virtual Reality kya hai || वर्चुअल रियालिटी क्या है?

Virtual Reality kya hai

वर्चुअल रियालिटी का काम है एक ऐसा सिम्युलेशन इफैक्ट देना जो आपको रियल लगे। मतलब 3 डी दिखाई दे। आपको 3 डी मॉडेल कम्प्युटर ग्राफिक्स द्वारा एक ऐसा सिम्युलेशन दिया जाता है । जिससे आपको ऐसा लगता है की आप उसी परिस्थिति या उसी जगह पर है या उसका इस्तेमाल कर रहे है। इसका उपयोग आजकल एरोप्लेन को चलाने वाले, या फिर अन्य तरह के गैजेट या फिर ट्रेनिंग मे उपयोग किए जाने वाले सामानो मे इसका उपयोग किया जाता है।

लेकिन कुछ जगह पर वर्चुअल रियालिटी बहुत महंगा होता है॥ लेकिन आज आप बढ़ती हुई इस तकनीकी का इस्तेमाल आप अपनी मोबाइल पर भी कर सकते है। या फिर आप किसी चीज या किसी जागर का वर्चुअल रियालिटी के साथ अनुभव कर सकते है। और यह जन सकते है की वो चीज वास्तविकता मे कैसा अनुभव देती होगी।

गूगल कार्डबोर्ड का इस्तेमाल || Virtual Reality

दोस्तो अगर आप गूगल कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहते है। तो आपको प्ले स्टोर से Google Cardboard का एप्लिकेशन लोड करना होगा। यहा आपको दो तरह के एप्लिकेशन मिलेंगे एक गूगल वीआर सर्विसेस के नाम से मिलेगा जिसको हम बाद मे इंस्टाल करेंगे । ये अलग तरह के वीआर ग्राफिक्स डिवाइस के लिए होता है। फिलहाल हम गूगल कार्डबोर्ड को लोड कर लेंगे। इस एप्लिकेशन की रेटिंग और यूजर एक्सपिरियंस भी बहुत अच्छा है । और इसे काफी लोगो ने लोड भी किया है। और हो भी क्यो ना आखिर गूगल का प्रॉडक्ट है।

इसी के जरिये आप किसी महंगे वीआर के अलावा सस्ते गूगल कार्डबोर्ड से बने हुए Virtual Reality गैजेट का इस्तेमाल सीखने वाले है। आप यहाँ देख पाएंगे की गूगल कार्डबोर्ड कैसे काम करता है। अगर आपको Google Card Board खरीदना है। तो यह आपको अमेज़न पर भी मिल सकता है। वहाँ से आप इसे खरीद सकते है।

गूगल कार्डबोर्ड एप्लिकेशन को लोड करने के बाद जैसे ही ओपेन करते है। तो आपको इसे परमीशन देना होगा । जैसे ही आप अलाऊ करते है। आप देख सकते है की आपको 3 डी व्यू मिल रहा होगा और जैसे जैसे आप इसे मूव करेंगे। आपको वर्चुअल रियालिटी का एहसास होगा। अब जैसे ही हम नेक्स्ट करते है। तो यह हमे पिक्चर रिकॉर्डिंग का एक ऑप्शन मांगता है। जिसे हमे एक्सेप्ट करना होगा। जैसे ही आप अलाऊ करते है तो उसके बाद आपको गूगल कार्डबोर्ड जो आपने खरीदा है। उसमे एक क्यूआर कोड़ दिया होगा आपको उसे स्कैन करना होगा। जैसे ही आप उसे स्कैन करेंगे गूगल कार्डबोर्ड आपके मोबाइल से लिंक हो जाएगा।

अब आपको अपने मोबाइल को कार्डबोर्ड के अंदर रख कर उसे बंद कर देना है। अब आप गूगल कार्डबोर्ड से वर्चुअल रियालिटी का अच्छे से आनंद ले पाएंगे। आप गूगल कार्डबोर्ड की वैबसाइट से और अधिक जानकारी ले सकते है। जहां आपको कार्डबोर्ड के बनाए जाने से लेकर उसके अच्छे से उपयोग करने के तरीके को बताया गया है। गूगल कार्डबोर्ड की एप्लिकेशन को आप गूगल पर भी जा कर लोड कर सकते है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी आप हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

इस गैजेट का उपयोग आप यूट्यूब के विडियो को भी देखने के लिए कर सकते है। हम आपको बता दे यूट्यूब मे ऐसे कई विडियो है जो वर्चुअल रियालिटी के लिए है। अगर आप उन विडियो को देखेंगे Google Cardboard से तो आपको वर्चुअल रियालिटी का एहसास होगा। आप इसका इस्तेमाल भूतिया विडियो देखने मे कर सकते है जिससे आपको यह एहसास होगा की आप किसी भूतिया घर मे है।

मोबाइल सपोर्ट गूगल कार्डबोर्ड

अब आपको हम यहाँ बताने जा रहे है की आपका मोबाइल Google Cardboard को सपोर्ट करेगा या नहीं यह चेक करने के लिए । आपको अपने मोबाइल मे YouTube की Application को खोलना है। अब उसमे ऊपर कोर्नर की सेटिंग मे जाकर 360 डिग्री सिलैक्ट करना है। और अब आपके मोबाइल मे हो भी विडियो आएंगे उनको चला के देखना है। जब आप कोई भी विडियो प्ले करेंगे । और जब विडियो चल रहा हो तो आप मोबाइल को गुमाएंगे इधर उधर तो वह जो विडियो चल रहा होगा वह भी घूमेगा। जिससे आपको पता चल जाएगा की आपको मोबाइल 360 डिग्री सपोर्ट करता है ।

अब आपको उस विडियो के नीचे Virtual Reality Google के कार्डबोर्ड को कनैक्ट करके उस विडियो को देखने का ऑप्शन मिलेगा। अब आप Virtual Reality का मजा ले सकते है। यूट्यूब मे आपको ऐसे कई खतरनाक विडियो मिलेंगे जिससे आपको Virtual Reality का आनंद आ जाएगा। आपको इन विडियो को देखने के बाद ऐसा लगेगा की आप सच मे ऐसी जगह आ गए है। हमे उम्मीद है की आपको Virtual Reality kya hai की जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर आपको ऐसी जानकारी अच्छी लगती है तो आप हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?