Money Earning Apps || Google Earning Apps {44}

आज का हमारा टॉपिक “Money Earning Apps” है। Online पैसे कमाना एक जर्नी है और Google उसमे बहुत बड़ा स्टेशन है, उस जर्नी का। क्योकि अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने है और आपने गूगल को ही नहीं सीखा तो आप पैसे नहीं कमा सकते है। मैं आज आपको यहाँ 10 ऐसे “Google Free Earning Apps” google की तरफ से earning apps और website बताऊँगा जिनसे आप डारेक्ट और इनडारेक्ट दोनों तरह से earn कर सकते हो। अपने बिज़नस को ग्रो कर सकते हो। साइड income चाहते हो तो वो भी कर सकते हो।

real money earning apps in india
real money earning apps in india

तो दोस्तो यह पोस्ट सभी के लिए है वह चाहे स्टूडेंट हो हाउस वाइफ़ हो या कोई और व्यक्ति हो दोस्तो मौके हो होते है। वो सबके पास है। ज्यादातर लोगो को यह लगता है की यहाँ पर गूगल की तरफ से ब्लॉग और यूट्यूब ही है। पैसे कमाने का जरिया। ऐसा बिलकुल नहीं है। बहुत सारे अलग अलग तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। तो आपको ये चाहिए की आपको वो सारी चीजें सीखना है और काम शुरू कर देना है। अगर कही आप अटके तो बहुत बड़ी बात नहीं है। लेकिन सपने नहीं अटकने चाहिए। आप मे से बहुत सारे लोगो के बहुत सारे सपने होंगे।

किसी को वैकेसन पर जाना है किसी को बिज़नस शुरू करना है। पर कुछ न कुछ कारणों से आपके सपने अटके पड़े है। तो ऐसे मे दोस्तो मैं सभी से कहना चाहता हूँ की आप अपने सपनों को अटकने मत दो रुकने मत दो। तो दोस्तो आज से न एक कसम खा लो की आपने जो भी सपना देखा है न उनको पूरा करने की कोशिश जरूर करो। क्योकि दुनिया मे बहुत कम लोग होते है जो अपने सपने को पूरा कर पते है।

Money Earning Apps || Free Google Earning Apps

Money Earning Apps

तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आप हमारी इस वैबसाइट को बुकमार्क जरूर कर लीजिएगा। तो चलिये जानते है उन सारी application और websites के बारे मे जो google की है । और आप उससे अच्छा खासा कमा सकते है।

Earn With Google my Business

Google my Business एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे लोग लाखो करोड़ों कमा रहे है। आपने भी कई बार Google my Business को उपयोग किया होगा। But आपने इस पर गौर नहीं किया। ये जो अपोर्चुनिटी है वो सभी के लिए है अगर आप कोई नया बिज़नस कर रहे है। और अगर आप एक स्टूडेंट है। ट्यूसन भी पढ़ते है तो भी यह आपके काम का हो सकता है। अगर आप एक हाउस वाइफ़ है तो यह आपके काम का है। समझ लेते है की इससे earning कैसे की जाती है।

कैसे लोग इससे earn कर रहे है। दोस्तो आपने ये चीज कई बार करी भी होगी मैं आपको बताता हूँ। आप गूगल पर गए हो और आपने सर्च किया हो की मिठाई की दुकान मेरे पास, या near me शॉप ऐसी बहुत सारी चीजें आपने सर्च की होंगी। अलग अलग चीजें आप सर्च करते हो जिसकी आपको जरूरत रहती है।

top 10 money earning apps without investment
top 10 money earning apps without investment

Examples

Electrician, दूध डेयरी, किराना और ऐसी ही चीजें। ऐसे मे आपको गूगल ही है जो इस तरह के रिज़ल्ट दिखाता है। मतलब गूगल my Business पेज को दिखाता है। मुझे उम्मीद है की आपको याद आ गया होगा । वहाँ रिज़ल्ट मे दुकान का मोबाइल नंबर और एड्रैस के साथ साथ मैप भी होता है। साथ मे आप उसकी वैबसाइट मे भी visit कर सकते है। जिससे आप उसे ढूड सके। आप क्या करते हो कॉल करके आप उससे पूछ लेते हो या अगर दुकान पास है तो आप वहाँ जा कर उससे बात कर लेते हो। तो ऐसे मे आप दुकान वाले के लिए कस्टमर हो गए न ।

मतलब उस दुकान वाले की तो आपसे कमाई हो गई। तो ऐसे मे आप भी यही चीज करके earning कर सकते हो। बहुत सारे सो रूम्स है। बहुत सारे बिज़नस ऐसे है जो ऑनलाइन जाते है न तो वो Google my Business की तरफ से ही जाते है। अगर आपको भी अपना कोई बिज़नस ऑनलाइन ले जाना है। तो आपके लिए भी Google my Business option बहुत बढ़िया रहेगा। अकाउंट बनाना एक दम फ्री है। मतलब आप अपने आप से कर सकते हो। काफी अच्छी earning आप यहाँ से कर सकते हो।

real money earning apps in india without investment
real money earning apps in india without investment

अगर आपको Google my Business website से संबन्धित और जानकारी चाहिए। तो आप हमारे द्वारा लिखे गए और पोस्ट पढ़ सकते है। आपको हमारे इसी वैबसाइट मे और अधिक जानकारी मिल जाएगी।

Google Translate – Money Earning Apps

अब आप लोग सोच रहे होंगे की Google Translate से पैसे कैसे कमाया जा सकता है। ये तो एक translation टूल है। जहां पर आप अलग अलग भाषा को translate करते हो। तो दोस्तो दुनिया मे बहुत सारे लोग ऐसे होते है जिनको अपने अपने काम करवाने होते है। businesses के लिए वो सारे काम खुद नहीं करते है। वो यहाँ पर कामो को बाँट देते है। दुनिया मे ऐसे बहुत सारे जो लोग है वो आपको fivem app पर और फ्री lancer की जो वैबसाइट होती है। वहाँ पर आपको मिल जाएंगे। आप भी ऐसी जगह पर ईडी बना कर और translate करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

Snapseed – Free Earning Apps Google

Snapseed एक फोटो editing application है जो google की तरफ से है। जहां पर आप फोटो को एडिट कर सकते हो। यहाँ पर आप लोगो के लिए फोटो एडिट करे और पैसे earn करे। अब आपके पास सवाल होगा की आपके पास ग्राहक कहाँ से आएंगे। तो पहली तो चीज है की आपको अच्छे से फोटो एडिट करनी आनी चाहिए। मतलब ऐसा नहीं लगना चाहिए की आपने ऐसे ही फोटो मे थोड़ा ब्राइटनेस बढ़ा दी है। और थोड़ा सा बाइबरेंस बढ़ा दिया। और समने वाले को दे दिया। 

money earning apps in india without investment
money earning apps in india without investment

अगर सामने वाला आपको पैसा देगा फोटो एडिट करने का तो वो फोटो अलग लगनी चाहिए एडिट करने के बाद। ऐसा लगना चाहिए की किसी प्रोफेसनल से कराया है। आप इसको अच्छे से सीख कर । फाइवर वगैरह पर काम ढूंढ सकते है। महीने का अच्छा खाशा कमा सकते है। जिनको फोटो editing का सौख है उनके लिए ये काफी अच्छी चीज है।

Google Opinion Rewards

अब इसका नाम बहुत सारे लोगो ने नहीं भी सुना होगा। कुछ लोगो ने सुना भी होगा। कुछ लोगो को नेगेटिव भी इसके बारे मे पता होगा। ये जो Google Opinion Rewards है न दोस्तो ये मैं शुरू से बताता हूँ की क्या है यहाँ पर गूगल ने एक चीज शुरू की जहां पर document वगैरह translate करने के सर्विस फिल्लिंग वगैरह के काम देता है। और सर्वे फिल्लिंग करने के जो छोटे छोटे टास्क देता है। तो उसको करने के यह पैसे देता है। अब क्योकि सब को ऐसे ही काम चाहिए जहां पर जल्दी काम मिले और जल्दी पैसा आ जाए।

money earning apps india
money earning apps india

तो ऐसे मे सारे ही लोग इसके पीछे पड़ गए इतने सारे लोग यहाँ आ गए। की गूगल के पास काम देने को बचा ही नहीं। पहले तो यह application जब लॉंच हुई थी तो daily काम मिलता था। लेकिन जैसे जैसे यहाँ भीड़ बढ़ गई तो यहाँ काम कम हो गया। तो अगर आपको Google Opinion Rewards से पैसे कमाने है तो आप यहाँ अपना प्रोफ़ाइल बना सकते है। यहाँ सब कुछ फ्री है अकाउंट बनाना भी।

Task Mate – Free Google Earning Apps

यह गूगल की application है। जहां से आप earning कर सकते हो। आप इसको google opinion reward का भाई मान सकते हो। क्योकि यहाँ पर आपको अलग अलग टास्क मिलेंगे। यहाँ आपको कई अलग अलग तरह के टास्क मिलेंगे गूगल opinion से । इन छोटे छोटे कामो को जब आप करते हो तो गूगल आपको उनके पैसे देता है। यहाँ पर गूगल ने इसका बीटा वर्जन लॉंच किया है मतलब यह अभी टेस्टिंग मोड पर है। अभी जब आप इसे लोड करेंगे तो यहा अभी कुछ ही लोगो को एक्सैस है सभी लोगो को नहीं है। आने वाले समय मे हो सकता है की सभी को एक्सैस मिल जाए। 

youtube – Money Earning Apps

YouTube इस समय एक ऐसी फ़ेमस चीज हो गई है जिसकी कोई हद नहीं है। youtuber अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। क्योकि इसका एंगेजमेंट काफी बढ़ चुका है। आज कल बड़ी बड़ी मूवी भी YouTube पर लॉंच होने लगी है। आज विडियो के मामले मे यह बहुत बड़ा प्लेट फॉर्म है। तो ऐसे मे अगर आप यूट्यूब पर आते है तो earning की जा सकती है। और अच्छा खाशा पैसा कमाया जा सकता है। यहाँ पर अगर आपको पैसे कमाने है तो आपको YouTube को समझना पड़ेगा। की उसमे काम कैसे करना है।

money earning apps in india
money earning apps in india

यूट्यूब मे अगर आप अच्छा विडियो बनाते हो और आपका कंटैंट हिट होता है। तो आप यहाँ से 50 लाख से ज्यादा महीने मे कमा सकते हो। But इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

Blogger – Google Free Earning

Blogger भी गूगल का ही एक प्रॉडक्ट है यहाँ आप ब्लॉग लिख कर पैसे कमा सकते हो। जिसको आर्टिकल लिखना पसंद है यह प्लेट फॉर्म उनके लिए है। अगर आप कोई और काम नहीं कर पाते तो यह काम आपके लिए काफी अच्छा है। आप इसे पार्ट टाइम या फुल्ल टाइम भी कर सकते हो। कॉम्पटीसन यहाँ भी बहुत ज्यादा है। क्योकि पब्लिक यहाँ भी बहुत ज्यादा है। पर अगर आप यहाँ शुरू करते हो तो आपके पास एक अच्छा मौका हो सकता है पैसे कमाने का।

Google Docs

Google Docs से भी पैसे कमाए जा सकते है। Google Docs एक ऐसा तू है जो की बहुत काम का है। इससे आप टाइप करके प्रेजेंटेशन बना सकते हो लोगो बना सकते हो। बहुत अच्छी चीज है ये जो आप लोगो के काम की है। इससे भी रेलतेड़ काम आपको फाइवर पर मिल सकता है। आप ऑनलाइन काम लेकर यहाँ से काम पूरा करके दे सकते हो।

Work Google Ads

यह ads देता है। यह भी google का ही प्रॉडक्ट है। जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो। यहाँ आप जो भी कंटैंट बनाओगे उसको आप Google Ads से लिंक करोगे। जिससे आपकी वैबसाइट ब्लॉग या कंटैंट लोगो के पास पाहुचेगा और आपको इससे काफी अच्छी earning होगी।

Google Admob – Money Earning Apps

Google AdMob जो है वो application की ads के लिए है। आप अगर app बनाते हो और Play Store पर डालते हो तो आप उसमे ads show करवा सकते हो Google AdMob की मदद से और अच्छे पैसे कमा सकते हो। तो दोस्तो आपको यह Google Free Earning Apps पोस्ट कैसी लगी आप हमे कमेंट करके जरूर बताए। और हमारी इस website को Bookmark जरूर कर ले । Thanks….

Other Website Post Related Money Earning Apps

25 Best Money Earning Apps In India For (May 2023) – Read More

Top 10 Money Earning Apps – Read More

50 Best Money Earning Apps In India (2023) – Read More

15 Best Money Earning Apps Se Ghar Baithe Paise Kamaye – Read More

Online Earning Apps, ऑनलाइन कमाई के लिए टॉप-5 ऐप्स – Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?