आज हम बात करेंगे Google vs Apple कंपनी की, Google एक अमेरिकन मल्टीनेसनल टेक्नोलिजी कंपनी है। जो इंटरनेशनल जुड़ी सर्विसेस और प्रॉडक्ट मे माहिर है। गूगल को US की पाँच सबसे बड़ी इन्फॉर्मेशन कंपनी मे से एक की जगह दी गई है। वही दूसरी तरफ एप्पल भी अमेरिकन मल्टीनेसनल कंपनी है। जो ईलेक्ट्रोनिक और computer सॉफ्टवेर को डिज़ाइन और सेल करती है। एप्पल भी उन्हीं पाँच सबसे बड़ी कंपनी मे आती है। अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट और Facebook के साथ। तो चलिये आज इन्हीं दो कंपनियो Google vs Apple को compare करेंगे।
Google vs Apple
यहाँ हम बात करेंगे Google और Apple की जहां हम इन कंपनी के एम्पलॉय से लेकर founder तक और रेवेन्यू से लेकर रैंक तक। यहाँ इस पोस्ट मे हम सारे पॉइंट को कवर करेंगे।
Industry Type
Apple एक पब्लिक कंपनी है जो computer हार्डवेर computer सॉफ्टवेर consumer इलेक्ट्रॉनिक्स, cloud computing, financial Technology, और artificial इंटेलिजेंट से जुड़े काम करती है। वही google एक Limited Liability कंपनी है। जो इंटरनेट, cloud computing, computer software, computer hardware, artificial इंटेलिजेंट, और एडवरटाईजिंग का काम करती है।
Founded In
Google को आज से 22 साल पहले 4 सितंबर, 1998 को मे शुरू किया गया था। वही Apple कंपनी को आज से 44 साल पहले 1 अप्रैल, 1976 को शुरू किया गया था।
Founder
Apple के Founder Steve Jobs, Steve Wozniak, Ronald Wayne ने मिलकर किया था। Steve Wozniak एक अमेरिकन एलेक्ट्रोनिक इंजीनियर है। जिनका जन्म 11 अगस्त 1950 को हुआ था। Ronald Wayne का जन्म 17 मई, 1934 मे हुआ था। और ये एक रिटायर्ड अमेरिकन एलेक्ट्रोनिक इंडस्ट्री बिजनेस मैन है। पर Apple नाम की इस कंपनी का निर्माण मे सबसे बड़ा योगदान था। Steve Jobs का उनका जन्म 24 फरवरी, 1955 मे हुआ था।

ये एक अमेरिकन बिजनेस मैगनेट, इंडस्ट्रियल डिजाइनर, इन्वेस्टर और मीडिया प्रोपराइटर्स है। Pixar कंपनी के मेजर share होल्डर और Walt Disney जैसी कंपनी का अहम हिस्सा थे Steve jobs, बदकिस्मती से आज Steve हमारे बीच नहीं है। इनकी मृत्यु 5 अक्टूबर 2011 हो गई। वही google के founder Larry Page और Sergey Brin है। ये दोनों ही अमेरिकन computer साइंटिस्ट है। और दोनों की उम्र 47 साल है। Larry और Sergey दोनों ही बहुत कम उम्र से एक कामयाब इंटरप्रेन्योर है।
Headquarters
Google कंपनी का Headquarter 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, California, US मे है। वही Apple कंपनी का Headquarter Apple Parkway, Cupertino, California, US मे है।
Area Served Google vs Apple
Google और apple दोनों ही आज बहुत बड़ी कंपनीज है। इनके प्रॉडक्ट, सर्विसेस दुनियाभर मे मौजूद है। यानि Google और apple worldwide services प्रोवाइड करते है।
Products
Google के product मे search engine, Ads, Web based सर्विसेस जैसे गूगल मैप, गूगल photos, गूगल कलेंडर, क्लाउड स्टोर, और Gmail के अलावा और भी बहुत से है। इसके अलावा हार्डवेर और सॉफ्टवेर प्रॉडक्ट भी गूगल प्रोवाइड करती है। वही Apple कंपनी खास कर की हार्डवेर के लिए मशहूर है। और इनके सॉफ्टवेर प्रॉडक्ट भी किसी से कम नहीं है। हार्डवेर मे मैकिनटॉस, iPod, iPhone, Apple Watch, और Apple TV के अलावा भी बहुत सी चीजें है।

वही सॉफ्टवेर मे फ़ाइनल कट विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर और ऐसे ही कई सॉफ्टवेर है। शायद आपने SIRI का नाम तो सुना ही होगा SIRI एक डिजिटल असिस्टेंट है। जो बहुत ही कामयाब सॉफ्टवेर है। Apple की SIRI गूगल असिस्टेंट को टक्कर दे रही है।
Share Price Google vs Apple
वर्तमान मे गूगल कंपनी के share price 2306 US Dollars है। वही apple कंपनी के share 127.55 US Dollar है।
Net Income
google कंपनी की net Income 3434 Crore Us Dollars है। वही Apple कंपनी की Net Income 5741 Crore US Dollar है।
Revenue
अगर कंपनी Revenue की बात करे तो गूगल की टोटल Revenue 16185 crore US Dollar है। वही apple का Revenue 27451 Crore US Dollar है।
No of Employees Google vs Apple
अब इन दो बेहद बड़ी कंपनीज़ जो worldwide अपनी सर्विसेस और प्रॉडक्ट प्रोवाइड करती है। इनमे आखिर कितने employees काम करते होंगे। तो आपको बता दे गूगल कंपनी मे टोटल 1,14,096 Employees है। वही Apple कंपनी मे 1,37,000 Employees काम करते है। यानि apple मे Google के मुक़ाबले 22,900 Employees ज्यादा है।
Company Rank By Brand Value

गूगल कंपनी की ब्रांड वैल्यू 160 Billion US Dollars बताई जाती है। जिसके कारण ये world’s ब्रांड वैल्यू की लिस्ट मे 2nd Rank पर है। और इसी के बाद 3rd rank मे 140 billion US dollar के साथ Apple कंपनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ। first Rank मे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति jeff Bezos की कंपनी Amazon है। जिसकी ब्रांड वैल्यू 220 Billion US Dollars है। तो दोस्तो आपको कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा पसंद है। आप हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर आपको Google vs Apple ये पोस्ट पसंद आए तो आप हमारी इस Website को Bookmark जरूर कर ले।
Other Website Post Related Google vs Apple
Apple सबसे बड़ी कंपनी! गूगल, अमेजन और फेसबुक की कुल संपत्ति से – Read More
Google Pixel 7 Pro 5G vs Apple iPhone 13 Pro Max में अंतर – Read More
आपको भी खरीदने हैं Google, Apple, Tesla के शेयर तो NSE – Read More