Google Success Story – आज मैं बात करने जा रहा हूँ इंटरनेट की दुनिया पर राज करने वाली google कंपनी के co-founder Larry Page की जिन्होने Sergey Brin के साथ मिलकर google जैसा search engine बनाया और इस खोज के जरिये उन्होने हमारी जिंदगी कितनी आसान कर दी। यह तो हम सब जानते ही है। google आज के समय मे सबसे सफल कंपनियों मे से एक है। और यही वजह है की Larry Page भी सबसे सफल व्यवसायियों की गिनती मे गिने जाते है। तो आज हम यहा Larry Page की सफलता के बारे मे शुरू से जानते है। “Google Success Story” सच मे बड़ी इंट्रेस्टिंग है। आइये जानते है।
Google Success Story in Hindi
दोस्तो अगर आपको यहाँ दी गई जानकारी अच्छी लगे तो आप हमारी इस website को bookmark जरूर कर लीजिएगा। जिससे आप यहाँ दुबारा आ सके।
Larry Page Success Story
Larry Page का जन्म 26 मार्च 1973, मे अमेरिका के मिसिगन मे हुआ था। उनके पिता का नाम Carl Victor Page और माता का नाम Gloria Page था। और वो दोनों ही वहाँ के स्टेट यूनिवर्सिटी मे computer science के प्रोफेसर थे। Larry बताते है की उनके घर पर आमतौर पर computer science से संबन्धित मैगजीन्स और गैजेट्स बिखरे हुए रहते थे। और इसी वातावरण मे पले बढ़े होने की वजह से Larry को बचपन से ही computer मे काफी रूचि हो गई। उन्होने बहुत छोटी उम्र मे ही चीजों को खेल कर समझना शुरू कर दिया।

वे जानना चाहते थे की कोई भी चीज आखिर काम कैसे करती है। उन्होने एक इंटरव्यू मे बताया की मैंने बहुत ही कम उम्र से यह महसूस कर लिया था। की मैं चीजों का आविष्कार करना चाहता हूँ। जब मैं 12 साल के आस पास का था तभी मैंने सोच लिया था। की मैं बिज़नस मैन बनूँगा। जिसके बाद से ही मैं बिज़नस मैन की बातों को जानने की दिलजस्पी होने लगी। Larry Page की शुरुआती पढ़ाई Montessori school से हुई। इसके बाद उन्होने 1989-90 मे high school से अपनी ग्रेजुएसन पूरी की । और आगे चलकर वे स्टैंड फॉर यूनिवर्सिटी से post ग्रेजुएसन कंप्लीट करने के बाद वे वही से पीएचडी करने लगे।

जहां उनकी मुलाक़ात हुई मौजूदा समय मे google कंपनी के co-founder Sergey Brin से। पीएचडी मे दोनों ने अपना research topic “world wide web” को चुना। फिर वो ऐसे एल्गोरिथम की खोज मे लग गए जिससे सभी website को एक साथ लिंक किया जा सके। उनकी popularity के आधार पर उनको रैंकिंग दी जा सके। अगले चार साल तक दिन रात एक कर उन्होने जबरजस्त research की। आखिर कार सितंबर 1996 मे ऐसे एल्गोरिथम को खोजने मे सफल हो गए।
google को लॉंच किया गया
पहली बार जिस google को लॉंच किया गया था वह स्टैंड फॉर युनिवर्सिटी की वैबसाइट पर आज भी उपलब्ध है। आगे चलकर अपने परिवार दोस्तो और इन्वैस्टर से 10 लाख डॉलर का कर्ज लेकर larry और brin ने 1998 मे google inc. कंपनी की स्थापना की। अपने यूनिक कान्सैप्ट और एल्गोरिथम की वजह से google बहुत ही जल्द दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजिन बन गया। बस यहाँ से larry और उनके साथी brin ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अगले कुछ ही सालो के बाद 2004 मे google का IPO share market मे उतारा गया। जहां पर लोगो ने जमकर इन्वेस्ट किया। और इस तरह से धीरे धीरे google internet की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। और google को बनाने वाले Larry Page और Sergey Brin सबसे यंगेस्ट बिलेनियर बन गए। 14 नवंबर 2006 को google ने इस समय के सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी विडियो लाइब्रेरी YouTube का अधिग्रहण किया।
Android operating system को google ने लॉंच किया
इसके अलावा 30 अप्रैल 2009 को गूगल द्वारा ही पहला android operating system को लॉन्च किया गया। जो इस समय दुनिया भर के अरबों खरबो mobiles पर छाया हुआ है। Google Search Engine और youtube के अलावा भी gmail, google translate, google plus, google chrome, और google map जैसे 50 से भी ज्यादा प्रॉडक्ट google के पास उपलब्ध है। जो काफी famous है और उपयोगी भी। google का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली मे है। मौजूदा समय मे दुनिया के सबसे धनी लोगो के बारे मे बात करे तो Larry Page 12 वें नंबर पर आते है।

अगर उनके पर्सनल लाइफ को देखा जाए तो 8 दिसंबर 2007 को Lucinda southworth के साथ शादी की। Lucinda southworth एक research साइंटिस्ट है। Lucinda से larry को दो बच्चे भी है। दोस्तो अंत मे मैं बस यही कहना चाहूँगा। की Larry Page और Sergey Brin की दिनरात की मेहनत का ही फल है। की आज दुनिया भर मे ज्यादातर लोग इंटरनेट की शुरुआत google से ही करते है। इंटरनेट के क्षेत्र मे उनके योगदानों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। और हाँ आपको तो शायद पता ही होगा की मौजूदा समय मे google के CEO भारत के Sundar Pichai है।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। अगर आपको ऐसी “Google Success Story” जानकारी आगे भी चाहिए तो आप हमारी website को bookmark कर ले। Thanks….
Other Website Post Related Google Success Story

The Story Behind Google’s Success – Read More
Google Success Story: Journey from to becoming a tech giant – Read More
Inspiring Success Story of Google – Read More
गूगल की सफलता की कहानी | Google Success Story In Hindi – Read More
IT Company Google Success Story in Hindi – Read More