Google Search Tricks || Google Search Hindi {20}

गूगल पर हर मिनट मे 38 लाख searches होते है। हम हर चीज के लिए गूगल पर search करते है। पर हमे यह पता ही नहीं है की google मे search करने के ऐसे कई तरीके है। यकीन मानिए आपको ये सभी Google Search Tricks जानकार कोई भी चीज गूगल मे सर्च करने मे मजा आएगा और आपके लिए आसान हो जाएगा। जिससे हम गूगल से बहुत ज्यादा फायदे ले सकते है। पूरी की पूरी बुक एक बार मे download कर सकते है। अलग अलग pages पर जाने की जगह जो चाहिए। वो एक ही बार मे पा सकते है।

google search tricks list
google search tricks list

किसी का नंबर, ईमेल, जॉब वेकेंसी या कोई अवसर एक बार मे एक क्लिक मे सबसे ऊपर ला सकते है। तो यहाँ दी गई tricks के साथ आप स्मार्ट बनने वाले हो। हैलो दोस्तो मैं हूँ धर्मेंद्र हमारी इस वैबसाइट मे आपका स्वागत है। अगर आपको हमारी वैबसाइट मे अच्छी जानकारी मिले तो आप हमारी वैबसाइट को बुकमार्क जरूर करिएगा। तो आइये जानते है उन Google Search Tricks के बारे मे –

Google Search Tricks

Google Search Tricks  Google Search Hindi

Google Search File Type

आपको पता है की गूगल पर आप सिर्फ webpage ही नहीं किसी भी site पर पड़ा हुआ वर्ड फ़ाइल , कोई पीडीएफ़, ppt उसको भी एक्सैस कर सकते हो। अगर हम किसी बुक को Google पर search करते है। तो हमारे सामने रिज़ल्ट आएंगे, विकी पीडिया के amazon के, की यहाँ से आप ये बुक खरीद सकते है। और उससे संबन्धित videos आ जाएंगी। पर अगर मैं अपनी search के साथ ये word लिखता हूँ “filetype : pdf” तो इसका मतलब है की google भैया इस टाइटल से संबन्धित सिर्फ pdf search करना और अगर कही भी मिले तो उसको निकाल के लाना वर्ना मत लाना।

how do you do google search tricks
how do you do google search tricks

आप पाएंगे की पहले ही page पर पूरी की पूरी बूक pdf मे देख सकते है। उसे download कर सकते है। इससे आप सिर्फ public domain पर पड़ी हुई बुक्स ही नहीं। बल्कि case studies, knowledge documents, research papers, excel files, power point presentation, कुछ भी सर्च कर सकते हो। अगर आपको बनी बनाई power point की presentation चाहिए। तो टॉपिक लिखो ex. “coca cola case study filetype:ppt” word फ़ाइल चाहिए तो doc और excel फ़ाइल चाहिए तो xls लिखना होगा।

Google Search with “+” Sign

अगली tricks एक example लेते है की आप एक स्टूडेंट हो और आपने google किया। “how To manage time” अब आप देखोगे की बहुत मिक्स से रिज़ल्ट आएंगे। अब आप क्या कर सकते हो आप “+” का साइन उपयोग कर सकते हो। इसका मतलब है की google ये word तो जरूर होना चाहिए बाकी तो अपने हिसाब से देख लेना। जैसे ही आपने लिखा “how To manage time + student” तो पहले आर्टिकल से ही स्टूडेंट से संबन्धित सारे advices और नॉलेज आपको मिलेंगे। प्लस लगाने से आपका बहुत टाइम बचता है।

fun google search tricks
fun google search tricks

आपको क्या लगता है, है न स्मार्ट सर्च आइडिया । अब आपको एक इसकी अपोजिट trick बताता हूँ। आप Google मे कुछ सर्च कर रहे है। और आपको कुछ ऐसे रिज़ल्ट आ रहे है जो आपको नहीं चाहिए। तो आप “-” लगा सकते हो। जैसे की आप सर्च कर रहे हो “Origin of apple” तो आप apple कंपनी की जगह हिमांचल पहुच जाओगे। अब आपको सर्च करना है “Origin of apple – fruit” इसका मतलब है। की हमे apple fruit के बारे मे मत बताना। Apple से संबन्धित जो आर्टिकल fruit के अलावा होंगे वही आएंगे।

Google Search with ” “

आपको पता है की आप google पर पूरी की पूरी एक लाइन search कर सकते हो। आप गूगल को कह सकते हो की इसी हिसाब से, इसी ऑर्डर मे, इसी स्पेलिंग के साथ सर्च करने इसके अलावा कुछ भी नहीं। यहाँ लाखो pages की जगह कुछ ही page सामने आएंगे। जिनमे ये लाइन होगी और आपका कितना टाइम बच जाएगा इसे ढूढ्ने मे। और आप राइट इन्फॉर्मेशन तक पहुँच जाओगे। कुछ सर्च करने पर आपको ” ” का इस्तेमाल करना है। और इसके बीच मे सेंटेन्स लिखना है।

tricks on how to search google for specific informations
tricks on how to search google for specific informations

जैसे “you have to dream before your dreams come true” अब ये सर्च करके ये देखना है की ये शब्द किसने लिखा है। आप पाएंगे की आपने जो भी लिखा है और जिस ऑर्डर मे लिखा है वैसे ही जिस जिस वैबसाइट मे होगा वो आपके सामने आ जाएगी। तो आप कोई लाइन अगर आप देखना चाहते हो तो आप उसे “” के साथ लिखोगे। अब अगर आप जॉब के लिए search कर रहे हो तो “training and placement” + email जैसे ही हम इस लाइन को सर्च करेंगे तो हमे ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के ईमेल एड्रैस मिल जाएंगे।

गूगल सर्च * के साथ

अब आपको एक ऐसी trick बताऊँगा जो आपके बहुत काम की है। जैसे आपको कुछ सर्च करना है और आपको वो चीज कुछ कुछ याद आ रही है और कुछ कुछ नहीं। तो हम * लगाते है जब हमे आगे के शब्द मालूम है और पीछे के भी तो हम बीच मे इस * को उपयोग कर सकते है। और अगर शुरू का नहीं याद आ रहा तो शुरू मे भी लगा सकते है।

स्टार का मतलब है की आप स्टार की जगह कोई भी word फिट कर लो लेकिन ये जो वर्ड है ये sure है। बीच का मुझे पता नहीं। “word 1 * word 2” जैसे “mere * kamar *” यहाँ पर मैंने मेरे रसके कमर तेरी पहली नज़र वाला song सर्च किया है।

गूगल सर्च किसी वैबसाइट के अंदर का डाटा

how to use google search tricks
how to use google search tricks

आप google को यह भी कह सकते है की केवल इसी website के अंदर से रिज़ल्ट दिखाओ। और कही से नहीं। तो आप ऐसा भी कर सकते हो। तो आपको लिखना है “site : site name” अब आपको example सर्च करके देखना है। जैसे “site: netkiduniya.com computer” जब आप ये लाइन सर्च बॉक्स मे लिखेंगे और सर्च करेंगे। तो आपको केवल netkiduniya.com website के केवल वही रिज़ल्ट नज़र आएंगे जिनमे computer word होगा।

एक जैसी वैबसाइट सर्च करना

अब कई बार क्या होता है की हमे कई site बहुत पसंद आती है और हमे लगता है की इस जैसी और साइट कौन सी है। तो आपको सर्च बॉक्स मे लिखना है “related : site name” और आपको उस जैसी कई साइट मिल जाएंगी। जैसे – ” related : amazon.in” जैसे ही आप सर्च करते हो तो amazon जैसी और हो भी साइट है वो आपके सामने आ जाएंगी।

Most Google Tricks Search for Entertainment

आखरी trick अगर आपके पास बहुत ही टाइम है। आप को मुस्कुराने का मन कर रहा हो तो आप गूगल मे जाकर वो भी कर सकते हो। जैसे की आप “Chandler Bing” सर्च करते हो। तो आपको कुर्सी का एक लोगो दिखेगा। जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो एक बतख और एक चूज़ा आपके स्क्रीन पर उस कुर्सी से निकाल कर आ जाएंगे, और घूमने लगेंगे।

advanced google search tricks
advanced google search tricks

जब तक की आप वापस उस कुर्सी पर क्लिक नहीं करते। बहुत से लोगो को google search करने के ये Tricks नहीं मालूम होते तो, आप इस पोस्ट को अपने दोस्त को जरूर share करे। दोस्तो अगर आपको यह Google Search Tricks पसंद आई हो तो, आप हमारी वैबसाइट को Bookmark करना ना भूले। Thanks….

Other Website Post Related Google Search Tricks

Google Tricks: Top 21 Google Search Tips and Tricks in Hindi – Read More

90% लोग नहीं जानते है, गूगल सर्च करने का ये 20 तरीका – Read More

55 Google search Tips and Tricks In Hindi 2022 – Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?