Google Search Facts || interesting facts about google in hindi {6}

हैलो दोस्तो आज हम यहाँ आपको Google Search Facts Amazing टॉपिक से संबन्धित बात बताएँगे। मतलब गूगल की कुछ मजेदार ट्रिक्स जिन्हें जानकार आपको जरूर अच्छा लगेगा। अगर आपको हमारी यह वैबसाइट पसंद आए तो आप बुकमार्क जरूर करे आपको यहाँ ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। आइये जानते है गूगल की 5 fun ट्रिक्स –

Google Search Facts Fun

Google Search Facts
 

गूगल की पहली ट्रैक यह है की गूगल के सर्च बार मे आप जब भी कुछ टाइप करते हो तो वहाँ आपको रिज़ल्ट देखने को मिलता है। लेकिन अगर आप वहाँ पर टाइप करेंगे “Do A BARREL ROLL” तो आपको यहाँ 360॰ का डबल स्पिन देखने को मिलेगा। और उसके बाद आपको वहाँ रिज़ल्ट दिखाई देंगे।

गूगल की मजेदार ट्रिक्स || Google Search Facts

जो दूसरी fun trick है वो ऐसी है की आप टाइम पास करना चाहते है ऑफिस मे, कॉलेज मे, या काही और पीसी पर बैठे है और कुछ काम नहीं है। टीपी आपको सिर्फ और सिर्फ टाइप करना है “GOOGLE MIRROR”. गूगल मिरर टाइप करते ही आपका जो पगे है वो पूरी तरह से मिरर हो जाएगा और सब उल्टा पुल्टा दिखेगा। लेकिन कुछ छीजे आपको लिने मे दिखाई देंगी । जो सिंपाली साफ साफ लिखी हुई होंगी। जैसे underwater, gravity, t-Rex game, pac-man, gultar, snake game, my location, bing mirror etc.

जब आप गूगल underwater पर क्लिक करेंगे तो जो आपका UI है यानि की स्क्रीन वह पूरा का पूरा वॉटर मे गिर जाएगा। इसके बाद आपको और छीजे देखने को मिलती है जैसे gravity अगर आप गूगल gravity पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो भी स्क्रीन है उसमे सभी चीजें गूगल का सर्च बार भी नीचे गिर जाता है और आप उसे उठा कर इधर उधर फेक सकते है। और यहाँ पर आपको मिलेगा t-Rex game जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी। जो बचपन मे आप विडियो गेम मे गेम खेलते थे वो आपके सामने खुल जाएगा और आप उसे खेल सकते है।

आप इसमे snake गेम भी खेल सकते हो। और आपको काफी चीजें यहाँ पर मिल जाएंगी। अगर आप अपने computer का आईपी एड्रैस और लोकेशन जानना चाहते है। तो आप वह भी जान सकते है। अगर आप गूगल के सर्च बार पर सर्च करते है “Blink html” तो जो आपके समने blink html का रिज़ल्ट आएगा वह हर अलग अलग जगह लगातार ब्लिंक करने लगेगा। अगर आप html blink सर्च करेंगे तो आपको यहाँ नॉर्मल रिज़ल्ट मिलेगा।

Fun Facts of Google

यह ट्रिक है गूगल के लॉन्च होने से संबन्धित। इससे आप यह देख सकते है की गूगल कब लॉन्च हुआ था इक्जेक्ट डेट के साथ । तो 4 सितंबर 1998 को गूगल लॉंच हुआ था। अब आपके मन मे आ रहा होगा की जब गूगल लॉंच हुआ तो क्या देखने को मिलता था। या उसका होम पेज कैसा था। तो आपको गूगल के सर्च बार मे type करना है “google in 1998” अब आपको जो रिज़ल्ट मिलेगा वह 1998 के जमाने मे जैसा दिखाता था वैसा होगा।

अगली trick है की गूगल के सर्च बार मे अगर आप टाइप करते है “atari break out” तो यहाँ पर आपको जो पहले नंबर पर गेम मिलेगा उसे क्लिक करना है। तो गूगल के मैं पेज पर ही आप गेम प्ले करना शुरू कर देंगे। ये बड़ा ही इंट्रेस्टिंग गेम है आप इसे घंटो खेल सकते है। तो दोस्तो ये थे Google Search Facts अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप हमे कमेंट जरूर करे। और साथ ही साथ हमारी इस वैबसाइट को बुकमार्क भी कर ले।

हमने अपनी इस वैबसाइट मे गूगल के बारे मे काफी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आप गूगल से संबन्धित जानकारी चाहते है। वो भी हिन्दी मे तो आप मेरे इस वैबसाइट मे जरूर आए अगर आपको गूगल के बारे मे अन्य जानकारी चाहिए और इस वैबसाइट मे नहीं है। तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?