इस पोस्ट मे आपको “Google Indic Keyboard in Gmail App” के बारे मे जानकारी दूँगा। आपको अलग अलग भाषा मे ईमेल कैसे करना है इसके बारे मे बताऊंगा। आज कल टेक्नॉलजी इतनी एडवांस हो गई है की उसने हमारा काम करना बहुत ही आसान बना दिया है। अब हम अपने मोबाइल फोन की ही बात कर लेते है हम अपने फोन मे कोई भी SMS WhatsApp Messages इत्यादि को हिन्दी मे या फिर अन्य भाषाओ मे टाइप कर सकते है। इसके लिए हमे Google play store से एक app download करना है।
जिससे हमारे फोन के की-बोर्ड मे सभी भाषाओ के ऑप्शन दिखाई देने लगे । तो चलिये मै आपको बता देता हूँ। की जीमेल मे हिन्दी भाषा मे या अन्य किसी भाषा मे ईमेल कैसे टाइप कर सकते है।
Google Indic Keyboard
आज के समय मे नयी टेक्नोलाजी वाले Android फोन मे हिन्दी Language या अन्य किसी Language मे लिखने के लिये फोन मे पहले से ही Google Indic Keyboard installed रहता है। यदि आपके फोन मे पहले से ही Google Indic Keyboard installed नही है तो उसे कैसे install करना है ये हम आपको बता देते है। Google Indic Keyboard Download करने के लिए अपने मोबाइल फोन मे Google play store मे जाना है।
अब आप सर्च बार मे Google Indic Keyboard को सर्च करे देखिये सबसे ऊपर आपको Google Indic Keyboard आ जायेंगा। तो इस app मे आपको टच करना है। फिर आपको install मे क्लिक करना है। app install होने के बाद आपको ओपन मे क्लिक करना है। app ओपन होते ही आपको पहले स्टेप मे enable in settings मे क्लिक करना है। इस ऑप्शन को टच करते ही। आपके फोन के Manage keyboard वाला पेज खुल जायेंगा। फिर यहा दिखाई दे रहे। ऑप्शन Google Indic Keyboard के समाने जो स्लाइडिंग पार्ट डिकखा रहा है वो अभी ऑफ है।
Select Input Method
उसे चालू करने के लिए स्लाइडिंग बार को टच करते ही ये डायलॉग बॉक्स खुलेगा। इसमे use के ऑप्शन मे क्लिक करना है ऐसा करते ही आप दूसरे स्टेप मे चले जाओगे। दूसरे स्टेप मे जाने के बाद आपको Select input Method मे क्लिक करे। फिर आपको आपके फोन की अलग अलग की-बोर्ड दिखाई देंगे। फिर आपको English & Indic languages के ऑप्शन मे क्लिक करना है। उसको क्लिक करते ही आप तीसरे स्टेप मे मे चले जाओगे। तीसरे स्टेप मे आपको set permissions ऑप्शन मे click करके आपको allow वाले ऑप्शन मे क्लिक करना है। इसके बाद आप चौथे स्टेप मे मे पहुँच जाओगे।

फिर आपको accept के सामने चेक बॉक्स को क्लिक करना है। अब स्क्रीन को लेफ्ट साइड मे स्क्रॉल करे यहा पे दिखाई दे रहे arrow मे क्लिक करे। फिर get started मे क्लिक करे। get started मे क्लिक करते ही Google Indic Keyboard की सेटिंग वाला पेज खुल जायेंगा। हम google Indic keyboard को सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया है। और यहा पर हम कोई चेंज नही किये है। अब हम आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दे की इस की-बोर्ड का उपयोग करके आप एसएमएस और Massages या अन्य किसी भी app मे हिन्दी मे या फिर अन्य किसी भाषा मे टाइप कर सकते है।
Write Gmail in Hindi Language
अब आपको Gmail App open करना है और वहाँ पर आपको हिन्दी मे मेल टाइप करना है। मेल टाइप करने के लिए सबसे पहले यहा दिखा रहे plus (+) के icon मे क्लिक करना है। compose मे क्लिक करते ही compose की स्क्रीन खुल जायेंगी। अब सबसे पहले to मे आप जिसे ईमेल भेजने वाले है उनका जीमेल आईडी लिखेंगे। फिर subject आपको हिंदी मे टाइप करना है तो आप की-बोर्ड मे ABC के पास मे जो दूसरी भाषा का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। उसमे क्लिक करे उसको क्लिक करते ही यहा पे अलग अलग भाषा का एक मेन्यू खुल जायेंगा।

इसमे से आप जो Language को सेलेक्ट करना है वो Language को सेलेक्ट कर सकते है। अगर आप हिन्दी मे लिखना चाहते है तो आप Hindi Language को सेलेक्ट करेंगे और फिर Ok मे क्लिक कर देंगे। Ok मे क्लिक करते ही आपको तीन की-बोर्ड दिखाई देंगे। पहला है जो की-बोर्ड है वो Translation mode की-बोर्ड इससे आप किसी भी शब्द को अंग्रेजी अक्षरो मे लिख के अपनी मात्र भाषा मे इनपुट प्राप्त कर सकते है। जैसे की आपने अंग्रेजी के लेटर मे लिखा Namste तो वहा पर आपको हिन्दी मे नमस्ते लिखा हुआ मिल जायेंगा।
Translation Mode – Google Indic Keyboard
दूसरा बेसिक कीबोर्ड Mode इससे आप सीधे अपने द्वारा सेलेक्टेड Language मे लिख सकते है। तीसरा है हास्त्रलेखन Mode ये मोड अभी केवल हिन्दी भाषा के लिये उपलब्ध है। इससे आप सीधे अपने फोन की स्क्रीन पर लिख सकते है हम एक एक करके ये तीनों Mod को आपको व्यू करके बताएँगे। सबसे पहले हम translation mode की-बोर्ड द्वारा हिन्दी मे लिखना देखते है। सबसे पहले हमने इस पर टच किया अब हमे जो भी subject मे लिखना है वो हम English मे टाइप कर देंगे पर वो हिन्दी मे लिखा हुआ दिखाई देगा।

जैसे – हम English मे Namste टाइप किये तो हमको हिन्दी मे नमस्ते टाइप हुआ मिला है। यहा पर आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दे की-बोर्ड मे यहा पर जो डाउन एरो है इसको टच करने पर एक मेन्यू खुल जायेंगा जिसमे आपके द्वारा टाइप किये गए वर्ड से मिलते जुलते वर्ड की लिस्ट आपको दिखाई देगी। यहा इन एरो की मदद से आप ऊपर और नीचे जा कर और भी वर्ड ऑप्शन देख सकते है। और इन मेन्यू से आप अपने अनुसार वर्ड को टाइप करके उसे सेलेक्ट कर सकते है।
Google Indic Keyboard Modes
अब हम आपको दूसरे की-बोर्ड की जानकारी दे देते है। उसके लिए आप ‘अ’ मे क्लिक करेंगे। इसमे क्लिक करने पर आपको फिर से ये तीनों Modes दिखाई देंगे। अब हम दूसरे Modes जो की बेसिक की-बोर्ड Mode है। जिससे आपको सभी अक्षर हिन्दी मे दिखाई देंगे। उसको क्लिक करते ही जो की-बोर्ड खुलेगा। वो हिन्दी का की-बोर्ड है। मतलब उसमे सभी अक्षर हिन्दी भाषा मे लिखे हुये है। अब इसकी सहायता से आप जो भी चाहे वो हिन्दी मे लिख सकते है। इसके लिए आपको यहा से एक एक अक्षर पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप हिन्दी वर्णमाला के किसी अक्षर पर क्लिक करेंगे। तो उस अक्षर पर सभी मात्राओ के ऑप्शन हरे रंग मे दिखाई देगा।

उनमे से आप सही मात्रा वाला शब्द चुन सकते है। अब हम आपको आखरी Mod के बारे मे बताएँगे जिसकी सहायता से आप अपने फोन को टच करके कुछ भी लीख सकते है। इसके लिए कि-बोर्ड मे दिख रहे ‘अ’ अक्षर मे क्लिक करेंगे और उसके बाद जब ये तीनों मोड आपको नजर आ जाये तो उसमे से तीसरे Mode पर क्लिक करे। इसे टच करते ही कि-बोर्ड कि जगह पर एक ब्लैंक स्क्रीन दिखाई देगी। इसमे आप अपने अगुलियों कि सहायता से या टच पेन कि सहायता से कुछ भी लिख सकते है।
जैसे हमने लिखा आप तो ऊपर आप देख सकते है नमस्ते के बाद आप लिखा हुआ आ जाता है। फिर हमने लिखा कैसे इसी तरह हम पूरा मैसेज लिख लेंगे। और कि-बोर्ड कि सहायता से हम स्पेश बटन दबा दे तो फिर से अ लिखा हुआ दिखाई देगा।
English Language
अब अगर आपको Hindi के अलावा किसी दूसरी Language मे लिखना हो। तो यहा दिखाई दे रहे इस ‘अ’ मे टच करेंगे तो ये स्क्रीन दिखाई देगी। जिसमे सेटिंग के आइकॉन के पास ये आइकॉन नजर आयेगा। इस पर टच करते ही भाषाओ कि लिस्ट खुल जायेगी उनमे से आपको जो Language चाहिये। उसमे आप टच करके ok मे टच करे। अब यदि आपको दुबारा से अंग्रेजी की-बोर्ड चाहिए। तो उसके लिए ‘अ’ अक्षर के पहले दिखाई दे रहे ABC मे क्लिक कीजिये। इसे टच करते ही देखिये आपका जो मोबाइल फोन का की-बोर्ड है वो पहले की तरह अंग्रेजी भाषा मे आ गया है।

इसका मतलब ये हुआ की जब भी आपको हिन्दी टाइप करना हो तो यहा दिखाई दे रहे ‘अ’ अक्षर मे क्लिक करे और जब अंग्रेजी लिखना है तो ABC मे क्लिक करे। अब हम कुछ लिख कर आपको दिखाते है क्योकि हमने ABC मे क्लिक किया था अब हम जो भी टाइप कर रहे है वो अंग्रेजी भाषा मे टाइप हो रहा था। मैसेस टाइप करने के बाद मैसेस भेजने के लिये ऊपर दिखाई दे रहे एरो के निशान मे क्लिक करे ये तो हमने आपको हिन्दी भाषा मे मेल कैसे टाइप किया जाता है वो बताया। और अगर आप google & Indic की-बोर्ड को disable करना या बंद करना कहते है।
मत्तलब आप चाहते है की आपके फोन का नॉर्मल की-बोर्ड दिखाई दे तो उसके लिए की-बोर्ड मे स्पेशबार को लॉन्ग प्रेस कीजये यानि की थोड़ी देर तक स्पेशबार को दबा के रखे।
Gboard
ऐसा करते ही आपके फोन मे जितने भी की-बोर्ड के ऑप्शन होंगे वो दिखाई देंगे। इसमे से आप जो भी ऑप्शन चाहे वो सेलेक्ट कर सकते है। जो की हम फिर से इसे सिंपल वाला कीबोर्ड चाहते है इसीलिए हम Gboard को क्लिक कर रहे है। अब आप यहा पे देख सकते है। की हमारा की-बोर्ड वापस से सिंपल Mode मे आ जाता है। हम जो भी टाइप करते है वो केवल अंग्रेजी मे ही टाइप हो रहा है। और हिन्दी भाषा मे टाइप करने के लिए हमको दुबारा से Google & Indic की-बोर्ड को Enable करना होगा। ऐसे करने के लिए की-बोर्ड के स्पेशबार को थोड़ी देर तक प्रैस करना होता है।
जिससे सभी कीबोर्ड के ऑप्शन दिखाई देने लगते है। की-बोर्ड ऑप्शन मे से google & Indic Language की-बोर्ड को सेलेक्ट करना होता है। हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा लिखी गई “Google Indic Keyboard” की ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको Google के सभी products और services की जानकारी हिन्दी मे पढ़ना चाहते है। तो आप हमारी website को visit करते रहे।
Other Website Post Related Google Indic Keyboard

Google Indic Keyboard APK for Android – Free download – Read More
Download Google Indic Keyboard APKs for Android – Read More
Google Indic Keyboard के लिए Android – Uptodown से APK – Read More
Google Indic Keyboard For PC | Download on Windows 7 – Read More