Google Contacts क्या है? Google Contacts कैसे उपयोग करते है? {22}

आज हम आपको Google Contacts क्या है और कैसे use करते है? इसके बारे मे बताने जा रहा हूँ और इसको उपयोग करने के क्या फायदे है ये सब मैं आपको इस Post मे बताने जा रहा हूँ। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा। Google Contacts, Google का एक official app है। जिसमे आप name, email, address, phone number के साथ साथ और भी बहुत कुछ सेव कर सकते है। Google contacts के बहुत सारे फायदे है। इसमे आप जो भी contact या information जिस Gmail id पर save किये होंगे।

उस email id को आप किसी भी device मे login करके अपने contact information को कही भी किसी समय access कर सकते है। इसमे आपके जो भी contacts or information है। उसे आप किसी दूसरे email id पर transfer कर सकते है।

Print Google Contacts

Google Contacts
Google Contacts

Google Contacts को कैसे Print करे? – इसमे आपके जो भी contacts or information है। उसे आप export करके  print भी करा सकते हो। अब इसको उसे कैसे करना है हम आपको बताते है। सबसे पहले आपको इसको Download करना होगा। इसको डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Play store मे जाना है। वहाँ आपको Google contacts type करके सर्च करना है। जैसे ही आप सर्च करेंगे तो ये आपके सामने आ जायेगा। अब आपको इसको install करना है। इसको install करके के बाद open करने का ऑप्शन मिल जाता जाता है। 

जैसे ही आप ऑप्शन की बटन मे क्लिक करेंगे। तो आप कुछ permission मगेगा तो आपको इसको allow कर देना है। Allow करने के बाद इस लोगो के Icon मे क्लिक करके जिस Gmail Id मे contacts Save करना चाहते है। उस Gmail Id को मै Select कर लेना है। Select करने के बाद आपको प्लेस का आइकॉन मे क्लिक करना है। तो यहा पे आप अपने contacts को सेव कर सकते है।

Add Photo Google Contacts

Google Contacts मे Photo कैसे जोड़े? – उसके बाद contacts मे आप फोटो सेलेक्ट करके फोटो लगा सकते है। First name, surname, company name, phone number,  यहा लेबल कौन सा है अगर होम का है तो यहा लेबल home  का रख देते है। अगर वर्क का फोन नंबर देना चाहते है। ऑफिस का दे सकते है और भी phone number जितना चाहते है तो जोड़ सकते है। Email भी जोड़ सकते है लेबल को सेलेक्ट कर सकते है। ये सब इन्फॉर्मेशन डालने के बाद Save के Option मे क्लिक करेगे। जैसे ही आप Save की बटन मे Click करेंगे तो आपका Email Save हो जायेगा।

google contacts app
google contacts app

उसके बाद आप फिर बैक चले जाते हो फिर आपको यहा लोगो का Icon दिख जाता है। यहा से आप Email को बदलना चाहो तो बादल सकते हो। फिर यहा पे आपको 3 डॉट का आइकॉन दिख जाता है। इसमे क्लिक करोगे तो तीन ऑप्शन दिखाई देगा। Select, select all, customize view आप select all मे क्लिक करके सब select  कर सकते है। आप customize मे क्लिक करके customize  भी कर सकते है। तो आप कौन कौन से लेबल को पहले देखना चाहते है। उसको आप सेलेक्ट कर सकते है और Save कर सकते है। उसके बाद आपको यहा Search contacts का ऑप्शन दिख जायेंगा।

Merge Contacts

Duplicate Contacts को Merge कैसे करे? – यहा से आप contacts को Search कर सकते हो। उसके बाद आपको 3 लाइन का ऑप्शन दिख जाता है। उसके बाद आपको 3 लाइन मे क्लिक करना है। फिर एक नया टैब खुल जायेगा इसमे आप contacts मे क्लिक करके contacts को देख सकते है। और Merge and fix मे click करके अगर एक नंबर दो बार हो जाता है। तो उसको सही कर सकते है उसके बाद से यहा create label मे क्लिक करके label create कर सकते हो।

my google contacts
my google contacts

उसके बाद सेटिंग मे जा कर सेटिंग्स कर सकते है। जब आप सेटिंग मे क्लिक करेंगे। तो you info का ऑप्शन आ जायेगा। तो यहा आपको अपनी इन्फॉर्मेशन सेव कर सकते है। उसके बाद आप यहा account सेलेक्ट कर सकते है। फिर आप contacts sync settings वही है जो हम आपको बता चुके है। उसके बाद डिस्प्ले अगर शॉर्टबाइ देखना चाहते है। या शॉर्ट नाम या सरनाम देखना चाहते है उसके बाद यहा थीम सेलेक्ट कर सकते लाइट रखना चाहते है या फिर डार्क या सिस्टम डिफाल्ट करना चाहते है। 

उसके बाद यहा edit Contact मे क्लिक करके Contacts को Edit कर सकते है। उसके बाद Manage contacts मे जा के Google Contacts को Import कर सकते है। Import मतलब अगर आप किसी दूसरे Email Id मे .vcf file मे किसी Contacts को डाउनलोड किये होंगे। तो उस Contacts को इस Email Id मे Import कर सकते है।

Import Google Contacts

Google Contacts को import कैसे करे? – अगर आप sim card मे जो भी नंबर है जितने Contacts है उसका Email Id इम्पोर्ट या ट्रांसफॉर कर सकते हो उसके बाद आप अपने Google Contacts को एक्सपोर्ट कर सकते है .vcf file मे एक्सपोर्ट करते है। उसके बाद यहा Google Contacts को रिस्टोर कर सकते है। Contacts को एक Email Id से दूसरे ईमेल आईडी मे ट्रांसफर कर सकते है। उसके बाद undo change कर सकते है।

google contacts restore
google contacts restore

उसके बाद blocked number मे क्लिक करके नंबर को ब्लॉक कर सकते है। अब सेटिंग ऑप्शन पूरा हो गया है सेटिंग ऑप्शन के बाद Help& feedback का ऑप्शन दिखाई देता है।अगर आपको कोई परेशानी है तो आप यहा से आप Help& feedback का उसे करके परेशानी से छुटकारा पा सकते हो। तो आप Google Contacts का इस तरह से उपयोग कर सकते है।

अगर आप Google Contacts app का उपयोग नही करना चाहते है। तो आप contact मे जा कर + के आइकॉन मे क्लिक करना है। जैसे ही आप कोई contacts को सेव करेंगे। तो गूगल का ऑप्शन दिख जाता है। तो आप जिस Gmail Id मे Save करना चाहते है। तो उस Gmail Id मे Save कर सकते है। आप इसे chrome मे जा कर भी Google Contacts सर्च कर सकते हो। इसे access कर सकते है। किसी भी डिवाइस मे किसी भी समय आप इसे कर सकते है। तो आप इस तरह से Google Contacts का उपयोग कर सकते है।

Other Website Post Related Google Contacts

sync google contacts
sync google contacts

Google Contacts क्या है? Old Contact Lists का Backup कैसे ले? – Read More

Google Contacts Backup कैसे लें? Android मोबाइल – Read More

Gmail में Contacts कैसे जोड़े | How To Add – Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?