आज हम Google Ads Course के part – 14 मे बात करने वाले है Google Ads Bidding Strategies के बारे मे । आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा क्योकि यहाँ से बहुत सारे कान्सैप्ट आपके क्लियर होंगे। हमने बजट सेट कर लिया है और हमने यह भी समझ लिया है की किस तरह से हमको उस बजट को deliver करवाना है। यानि की हमारा जो delivery method है वो क्या होगा। Standard होगा या Accelerated होगा। जब हम bidding मे आते है तो हम देखेंगे की bidding मे bidding Strategy आपको दिखती है। जब आप bidding Strategy मे जाएंगे तो आपको दो Bidding Strategy मिलेंगी। google की यह दो मैन strategy है – Automated Bid Strategy and Manual Bid Strategy.
Automated Bid Strategy
जैसा की नाम से पता चलता है की Automated Bid Strategy मे ज़्यादातर जो काम है। वह google ads का AI सिस्टम करता है। यानि की artificial इंटेलिजेंट ज्यादातर कंट्रोल google ads के हाथ मे रहता है। वही Manual Bid Strategy मे जो कंट्रोल है वो user के हाथ मे रहता है। जिसका गूगल ads अकाउंट है उसके हाथ मे रहेगा। यहाँ पर दो मैंस divisions है। अब एक एक करके देखते है इन सारी bidding Strategy को। और इनमे क्या क्या चीजें यूनिक है।
Maximize clicks –
यहाँ पर आप सेट कर सकते है की आपका जो मैन objective है वो क्या है बेसिकली आपके जो ads के impressions हो रहे है। उसके ऊपर ज्यादा से ज्यादा clicks आए। तो गूगल ads इस तरीके से आपका ads शो करेगा उन लोगो को शो करेगा। जिन लोगों से chances ज्यादा है की वो आपके ads पर क्लिक करेंगे। एक बहुत बड़ा डाटा बेस गूगल का पहले से बना है जिससे गूगल को पता चलता है यूसर के कार्य करने के तरीके के बारे मे। गूगल यूसर के ब्राउज़िंग पैटर्न को रेकॉर्ड करता है। और उससे AI implementation करता है।

जिससे उसे पता चलता है की कौन सा यूर किस तरह की चीजों को पसंद करता है। और वो उन्हीं चीजों की ads उन लोगों को शो करता है। इसमे आप मैनुअल CPC भी सेट कर सकते है। जिससे आप जितनी CPC पर क्लिक चाहते है। वो उससे ज्यादा पर न हो।
Maximize conversions – Google Ads Bidding Strategies
यहाँ पर गूगल क्या करेगा। गूगल औटोमेटिक आपके लिए bidding सेट करेगा। जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा conversion मिल सके। इस बेसेस पर जैसा की मैंने अभी बताया की गूगल के पास बहुत बड़ा डाटा बेस है जहां लोगों के कार्य करने की स्ट्रेटजी को स्टोर किया जाता है। इस तरह से गूगल आपको ज्यादा से ज्यादा conversion दिलाने की कोशिश करेगा। गूगल यह देखेगा की कौन से impression मे आपको ज्यादा conversion मिलेगा। इस तरह से गूगल आपके ads को उन्हीं लोगों को दिखाएगा। जहां से आपको ज्यादा conversion मिल सके।

Target impression share – यहाँ पर यह होता है की आपके ads का जो impression होना है, search engine result pages मे उसको आप सर्च इंजिन रिज़ल्ट के किस पॉर्शन मे लाना चाहते है । जैसे – Anywhere on results page है तो आप इसको या जो दो ऑप्शन और है Top of results page और Absolute top of results page इसको आप सेट कर सकते है। इसके हिसाब से जो bidding है वो ऑटोमैटिक एडजस्ट हो जाएगी। और यहाँ “Percent (%) impression share to target” पर इसका मतलब ये है की जो भी एरिया आप select करते है।
उसके ऊपर आपके impression होने के जो chances है। उसमे से कितनी बार आप अपने impression को शो करना चाहते है। जैसे एक particular keyword के ऊपर 100 impression हो सकते है। तो आप उसमे से कितनी बार अपने ads का impression कराना चाहते है। जैसे 50 बार या 20 बार तो इसके बेसिस पर आपको percentage सेट करना है। उसके बाद आपको CPC सेट करना है।
Manual CPC – Google Ads Bidding Strategies
यहाँ पर आपने ऑटोमैटिक वाले सभी strategy देख ली है आपको जो पसंद हो या आपका जैसा बजट हो आप उस स्ट्रेटजी को सेट कर सकते है। हम अपने गोल के हिसाब से bidding को सेट करते है। और सबसे सेफ जो है वो हमारी Manual CPC है। जहां पर पूरा का पूरा कंट्रोल यूजर के हाथ मे रहता है। जो अकाउंट owner है उसके हाथ मे रहता है गूगल के हाथ मे कुछ भी नहीं रहता है। But फिर भी बहुत एडवांस लेवल पर आप करना चाहे और आपको अपने गोल के बारे मे अच्छी तरीके से पता हो।

साथ ही साथ गूगल की और सेटिंग के बारे मे आपको अच्छे तरीके से पता है। तो आप बड़ी आसानी से bidding strategy को आप use कर सकते है। आप उनसे फ़ायदा उठा सकते है। दोस्तों अगर आपकों यह “Google Ads Bidding Strategies” पोस्ट पसंद आई हो तो आप हमे कमेंट जरूर करे। अगर आपको google ads के बारे मे विस्तार से जानना है तो आप हमारी इस website की सभी पोस्ट को अच्छे से पढ़ें और समझें मुझे उम्मीद है की आपको अच्छी जानकारी मिलेगी और आप इसका फ़ायदा उठा पाएंगे।
other Website Post Related Google Ads Bidding Strategies

Google Ads Bidding Strategies: The Ultimate Guide – Read More
7 Types of Google Ads Automated Bidding Strategies – Read More
Bidding Strategies For Google Ads – Read More
Concept of all Bidding Strategies Video Lecture | Google Ads – Read More