Gmail Tips And Tricks || जीमेल के 15 टिप्स ट्रिक {38}

आइये जानते है “Gmail Tips And Tricks” आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी चाहिए। क्योकि हो सकता है की इन सभी tips और tricks मे से एक भी आपके काम आ जाए। ये सभी Gmail Tips And Tricks आपको एक बेहतर Gmail User बनाने मे मदद करेंगी। यहाँ आपको जीमेल की ऐसी छोटी छोटी जानकारी दी गई है। जो आपके काम को आसान और फास्ट बनाएगी। आप माने या न माने जो लोग इन Gmail Tips Tricks को follow करते है। उनका काफी टाइम बचता है। और ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ता आप सभी को पता है की hard work के साथ साथ Smart work भी जरूरी है। तो आइये जानते है। Hindi मे Gmail के ये Tips और Tricks.

Table of Contents

Gmail Tips And Tricks
Gmail Tips And Tricks

How To Schedule Email In Gmail : ई-मेल को कैसे करें शिड्यूल?

Schedule Mail in Gmail – अपनी ईमेल को कैसे करें शेड्यूल? – अगर आपने Gmail मे किसी तरह का Gmail तैयार किया है। लेकिन आप उस Gmail को तुरन नही भेजना चाहते हो। आप उस Gmail को किसी पर्टिकुलर Date & Time  पर भेजना चाहते है। तो इसके लिए आप को Send के साथ मे जो Drop Down दिखाई दे रहा है। आप यहा पर Click करेंगे तो आपको यहा पर Schedule send का Option मिल जाएगा। आप यहा पर जैसे ही Click करेंगे तो यहा पर आपको तीन Option मिल जाते है।

Tomorrow morning ,Tomorrow afternoon,  Monday Morning यह सभी Option आपको यहा मिल जाते है। बाकी आप इस Email को किसी खास Date & Time  मे भेजना चाहते है। तो आप यहा Pick Date & Time  मे Click करेंगे। इसके बाद आप यहा से अपनी Date बदल सकते है।

Trick How to Schedule Email in Gmail?

आप यहा से अपना जो टाइमिंग है उसे भी बदल सकते है। इसके बाद आप यहा Schedule send पर Click करेंगे। तो यहा पर आप ने जो Date & Time Select किया होगा। उस Date & Time को आपका ये तैयार किया हुआ Email Send होगा। तो अभी हम Schedule send पर Click करेंगे। तो यहा पर जो Message है वो Schedule हो जायेगा।

बाकी अगर आपको ये देखना है की अगर आपको यह देखना है। की आपने कितने Message Schedule किए है इसके लिए। आपको Schedule के Option मे Click करना पड़ेगा। आप जैसे ही यहा पर Click करेंगे। आपको यहा पर सभी Schedule किये गये Email दिखाई देंगे। ये Mail कब भेजा जायेगा आप यहा पर देख सकते है। अगर आप इस Email को cancel करना चाहते है। आप इस Mail को नही भेजना चाहते है। तो आप इस मेल को खोलना चाहते है। आप Cancel Send पर Click करके आप इस Schedule Mail को cancel कर सकते है।

Email Template in Gmail Hindi – Gmail Tips And Tricks

How Send HTML Emailer Template in Gmail in Hindi ? – अब आपको हम Gmail Template के बारे मे बताने जा रहे है। इसके बारे मे बताने से पहले इसके फायदे बताने जा रहा हूँ। मान लेते है की आप किसी एक Email को बहुत सारे Client को भेजना चाहते है। अब आप क्या करेंगे आप बार बार वो Email Type करेंगे या फिर आप Copy या Paste करेंगे। आप सभी Client को इस तरह से Email भेंजेंगे। अगर यहा पर हजार दो हजार आपके पास  Client है। तो आपको इस काम को करने मे काफी ज्यादा Time लग सकता है। मान लीजिये इसी तरह आपके पास बहुत सारे Email आते है। जिनको आपको Same Reply देना होता है

आपको बार बार उस Email को Type करना पड़ता है या फिर आप MS Word या Notepad मे Type करके उसको Copy & Paste कर लेते है। जिसमे की आपका बहुत ज्यादा time Waste हो जाता है। तो इसी काम को आप किस तरह चुटकियों मे कर सकते है। इसके बारे मे हम आपको बताते है। Gmail Template की मदद से यह काम बहुत ही आसान है। Gmail Template का उपयोग करने के लिये आपको सबसे पहले Gmail Template को Enable करना होगा।

How do I Save a Template in Gmail?

इस Template को Enable करने के लिये आपको Gmail Setting मे जाना होगा। See All Settings मे Click करेंगे। इसके बाद यहा पर सभी Tabs आ जायेंगे। इसके बाद हम Advance Tab मे Click करेंगे।

How to Enable Templates in Gmail?

इसके बाद आप यहा पर Templates का Option दिया गया है। तो इसको हमको यहा से Enable कर लेना है। Enable  मे Click करेंगे तो Enable हो जायेगा। यहा से Save Changes पर Click करेंगे। यहा पर Gmail Reload होगा। हम जब Email तैयार करते है यहा पर जायेंगे compose मे और यहा अपने Email का subject लिख देते है। और जो Data हमको Email करना है उसको लिख देते है। यह Email हमको एक या दो हजार Client को भेजना है। या Clients को Reply करना है।

तो इसके लिए हम इस Email का Templates बना लेंगे। तो Templates बनाने के लिए ईमेल compose करना है। compose करने के बाद आप नीचे देखेंगे Delete के बगल मे 3 डॉट दिखाई देगा। और इसी 3 डॉट (More Option) मे क्लिक करना है। इसके बाद आपको यहा पर Templates का ऑप्शन दिखाई देगा।

top gmail tips and tricks
top gmail tips and tricks

इसके बाद आप यहा पर देखेंगे। Save Draft As Template तो हमे इस पर आना है। इसके बाद Save As New Templates को Option दिखाई देगा। आपको इस पर Click करना है। इसके बाद यहा पर जो हमारे Email का subject होगा। वो यहा पर आ जायेगा। अगर आप यहा पर Rename करना चाहते है। तो कर सकते है और Save के Option मे Click करेंगे। यह Gmail Tips Tricks Hindi मे है। जिसे आपको सीखने मे मदद मिलेगी।

Gmail me Template Kaise Banaye? – Gmail Tips And Tricks

इसके बाद यहा पर जो Draft Email है वो Template के रूप मे Save हो गया है। इसके बाद यहा पर हम कोई दूसरा Email compose करते है। इसके बाद यहा पर आप अपने सभी Clients के Email address को add करना है। तो हम एक्सेल सीट मे सभी Clients के Email address को कॉपी करके Paste कर देंगे। इसके बाद हम आएंगे subject मे और यहा पर जो 3 डॉट दिखाई दे रहा है तो इस 3 डॉट पर Click कर देना है। इसके बाद आप यहा आयंगे Template मे Click करेंगे। तो आप जितने Template Save किये होंगे।

उनकी List यहा पर आ जायेगी तो जिस भी Template को आप यहा पर उपयोग करना चाहते है। आप उस Template पर Click करेंगे तो यहा पर जो आपका Email है वो तैयार हो जायेगा।

How to Delete Templates in Gmail?

इसके बाद आप जैसे ही यहा पर Send करेंगे। तो आपका Email आपके सभी Clients को Send हो जायेगा। आप Email को एक साथ 90 या उससे अधिक Clients को Send कर सकते है। अगर आपको किसी भी Template को Delete करना है तो आप 3 डॉट मे Click करेंगे। तो Template के Option मे Click करेंगे। तो Delete Template के Option मे Click करेंगे। तो आप जितने भी Template बनाये होंगे। वो सभी Template आपको Show करेंगे। आपको जो भी Template को Delete करना है। तो आप उस Template मे Click कर देंगे आपका Template Delete हो जायेगा।

How to Delete Templates in Gmail
Gmail Tips And Tricks

Email Template का उपयोग आप Email Send करने के साथ साथ अगर आप किसी के Email का reply करना चाहते है। या फिर किसी Email को Forward करना चाहते है। तो उसमे भी आप Template का उपयोग कर सकते है। आप Email को open करेंगे। replay करने  के लिए हम replay वाले option मे click करेंगे और यहा पर अपने templates का उपयोग करने वाले है। replay करने के लिए तो इसके लिए हम 3 डॉट more option मे क्लिक करेंगे इसके बाद हम Templates मे आयेंगे।

फिर इसके बाद हमारा जो Templates है। उस पर क्लिक करेंगे। यहा पर आप जो देखेंगे की हमारा replay मैसेज जो है वो तैयार हो चुका है। इसके बाद Send पर क्लिक करेंगे जो हमारा replay है वो Send हो जायेंगा। ठीक इसी तरह आप किसी Email को Forward करते समय भी यहा पर Templates का उपयोग कर सकते है।

Gmail Confidential Mode क्या है? इसे कैसे इस्तेमाल करें? – Gmail Tips Tricks Hindi

आइये जानते है Gmail Confidential Mode Feature द्वारा Secret Email कैसे भेजें? – Gmail confidential Mode, Gmail का एक New Security फीचर है, जो Emails को Password द्वारा सुरक्षित करने की सुविधा देता है। जिससे Unauthorized लोगों को Email Access करने से रोका जा सके। साथ ही Emails की Expiry Time भी Set करने का Option भी देता है। confidential email हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। कॉन्फिडेंशियल मेल भेजने का तरीका Send Confidential Email आइये जानते है।

Gmail में आया ‘कॉनफिडेंशल मोड’, सीक्रेट तरीके से ऐसे भेजें ई-मेल

देखे Gmail पर गोपनीय ई-मेल भेजने का ये है प्रॉसेस – अगर आप Gmail से एक Confidential Email भेजना चाहते है। तो इसके लिए आप अपना Email compose करेंगे। यहा पर आप एक Look और Clock (Turn Confidential mode on /off ) के Option मे Click करेंगे। 

कैसे Gmail पर एक्सपायरी डेट के साथ भेजें कॉन्फिडेंशियल मेल – इसके बाद आपको यहा पर अपनी Expires Date चुनना है। जिस भी Date को आप इस Email को Expire करना चाहते है। वो Date आप Select कर सकते है। फिर आपका Email उस Date मे Expire हो जायेगा।

इसके बाद आप अगर चाहते है की जिसको भी आप ये Email भेजना चाहते है। वो पहले फोन नंबर एंटर करे और OTP Enter करे उसके बाद ही आपका जो Email है। उसे खोल सके तो इसके लिए आप यहा SMS Passcode पर Click करेंगे। बाकी आप ये SMS Passcode नही चाहते है। तो आप No SMS Passcode पर Click करेंगे। इसके बाद आप यहा Save पर Click करेंगे।

Gmail की खास ट्रिक! रिसीवर के अलावा कोई नहीं पढ़ पाएगा

Send & Open Confidential Emails Hindi – Confidential Email के क्या फायदे है मै आपको बताता हूँ। जैसे की आप इस Email को जिस किसी को भेजेंगे Confidential mode मे। वो इस Email को न तो फॉरवर्ड कर सकता है। और न ही Copy कर सकता है। और न ही डाउनलोड कर सकता है। न ही Print कर सकता है। न यहा पर Attachment को डाउनलोड कर सकता है। इस Email को Receive और view कर सकता है। अब हमे यहा पर Confidential mode को Click करना है। तो ये ईमेल Confidential mode मे Send हो जायेगा।

अब आप इस Email को खोलेंगे तो यहा पर आपको Remove access का Option दिखेगा। अगर आप चाहते है की जिसको हमने Email भेजा है। वो इस Email को न देख सके तो आप यहा Remove access पर Click करेंगे। आपको ये Gmail Tips Tricks Hindi कैसी लगी। क्या आप इसका इस्तेमाल करेंगे।

Automatic reply in Gmail Hindi – जीमेल पर कैसे करें ऑटो रिप्‍लाई जब आप छुट्टी पर हों

ऑटो रिप्‍लाई (Auto Reply) – मान लीजिये आप कुछ दिनों की छुट्टी पर जा रहे है। और आप चाहते है जो भी व्यक्ति आपको Email करे उसको एक Automatic Reply चला जाये। की आप कुछ दिनो की छुट्टी पे है और आप कुछ दिनो बाद संपर्क करेंगे। या फिर आप मेरे को Call से संपर्क कर सकते है। तो इस तरह का Automatic रेस्पोंडर सेट करने के लिए आपको जाना है। Setting Icon मे क्लिक करेंगे। See all Settings मे Click करेंगे।

इसके बाद आपको General tab मे क्लिक करना है। आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है तो आपको Vacation Responder मिलेगा जिसको आपको ऑन करना है। तो इसके लिए आप यहा पर Click करेंगे। इस Gmail Tips Tricks Hindi से आप जीमेल के expert बन जाएंगे।

Gmail Account Par Auto Reply Message Kaise Add Kare – Gmail Tips And Tricks Hindi

जीमेल में कैसे सेट करें ऑटो रिप्‍लाई – How to set auto reply in Gmail – Vacation Responder ऑन हो जायेगा। इसके बाद आप जिस दिन छुट्टी पर जा रहे है। तो आपको जिस दिन से छुट्टी चाहिये वो तारीख आपको First Day मे Enter करना है। जिस दिन आपकी छुट्टी खत्म हो रही है। वो तारीख आपको Last Day मे Enter करना है। इसके बाद आप यहा पर Subject Add करना चाहते है। तो कर सकते है इसके बाद आपको नीचे point Text नाम का एक Box दिखाई देगा।

उसमे आप जो Reply देना चाहते हो उसको लिख सकते हो इसके बाद आप Save Changes पर Click करेंगे। Gmail Account me Auto Reply Setup कैसे करे? ये तो आपको पता ही चल गया होगा। तो कैसी लगी ये Gmail Trick जो हिन्दी मे है।

Enable Reading Pane in Gmail – जीमेल में रीडिंग पेन क्या है?

Gmail Reading Pane Settings – जो हमारा Email Inbox होता है वो बहुत ज्यादा Email से भरा पड़ा होता है। अगर हमे सभी Email को एक एक करके खोलना पड़ता है। सभी Email को देखना होता है तो इसमे हमारा बहुत ज्यादा समय Waste हो जाता है। क्योकि हम Email को खोल कर देखते है। दूसरी Email को देखने के लिए हम यहा Back to inbox  बटन मे Click करेंगे। तो दूसरी Email को Open करेंगे।

Enable Reading Pane in Gmail
Gmail Tips And Tricks

जिसमे की हमारा बहुत ज्यादा Time Waste होता है। लेकिन हम अगर आप चाहते है की किसी Email को खोलने पर उसका जो Preview  है। वो हमारे Inbox के राइट साइड या बॉटम मे दिखाई देने लगे। तो इसके लिए आपको Reading Pane को Enable करना होगा। उसके लिए आप Setting के  Icon मे Click करेंगे। इसके बाद Scroll करके आप नीचे जायेंगे तो आपको Reading Pane का Option दिखाई देगा तो यहा पर आपको दो Option मिलेंगे।

Reading Pane ( रीडिंग पेन ) – Gmail Vertical or Horizontal Split

Configure Reading Pane Gmail Hindi – Right of  inbox , Below inbox तो अगर आप चाहते है। किसी Email पर क्लिक करने पर इसका Preview राइट साइड दिखे। तो इसके लिए आपको Right of inbox Option को चुनना होगा और अगर आप चाहते है। कि ईमेल का preview नीचे आए तो आप यहा Below inbox के ऑप्शन को चुनेगे। और आपके इनबॉक्स ईमेल का preview दिखाई देंने लगेगा।

अब अगर हमे इस ईमेल का Reply करना है। तो हम Reply वाले ऑप्शन मे क्लिक करके Reply दे सकते है। या किसी को फॉरवर्ड या Delete करना है या Block करना है। वो सब कम हम यहा से कर सकते है।

How do I get my Gmail sidebar back? – Gmail Tips And Tricks Hindi

Turn Off Preview Pane – अगर आप यहा से Email का preview हटाना चाहते है। तो आपको यहा पर किसी तरह का preview नही चाहिये। तो इसके लिए आप दुबारा सेटिंग मे जा कर आपको सेटिंग के आइकॉन मे क्लिक करना है। इसके बाद स्क्रॉल करके आप नीचे जायेंगे। तो आपको Reading Pane का ऑप्शन दिखाई देगा। तो यहा पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। आपको No Split ऑप्शन मे क्लिक करेंगे। तो ईमेल का preview दिखाई देना बंद हो जायेगा। तो आपको ये Gmail की धांसू Trick कैसी लगी।

Undo Sent Email Hindi – गलती से भेजे गए मेल को कैसे करें अंडू?

Gmail के ‘Undo Send’ फीचर के जरिए वापस आ जाएगा भेजा हुआ ईमेल – शायद आप ये Gmail Tips Tricks नहीं जानते होंगे। कई बार Gmail पर आपसे गलत Mail Send हो जाता है, लेकिन चाहकर भी आप उसे वापस नहीं ले पाते। जबकि ऐसा करना संभव है। आज हम बता रहे हैं Gmail की वो Trick जिससे आप अपने भेजे गए Mail को वापस ले सकते हैं। Email भेजते समय हमसे कई बार गलती हो जाती है। जैसे की किसी व्यक्ति को हम गलत Email भेज देते है या जिस व्यक्ति को हमे Email भेजना था।

उसे न भेज कर हम किसी दूसरे व्यक्ति को Email भेज देते है। लेकिन अगर आपसे ऐसी कोई गलती हो जाती है। तो आप उस गलती को सुधार सकते है।

Gmail Tips and Tricks: गलती से किसी और के पास चला गया है मेल

कैसे करें Gmail में भेजे गए ई-मेल को Recall, Undo या Unsend? – Gmail मे एक फीचर्स है। Undo का जिसकी मदद से आप किसी भी Send  किए गए ईमेल को Unsend कर सकते है। जैसे की हमने एक Email Compose किया है। अब यहा पर मै इस Email को Send करता हूँ। अगर आपने ये Email गलती से Send कर दिया है। तो इसको Undo करके भेजे गए Email को Unsend कर सकते है। Unsend करने के लिए Undo मे क्लिक कर सकते है। क्या आप Email को Undo कर सकते है।

How to Get Back a Sent Email in Gmail – गलती से भेजे गए ईमेल को अंडू करे – इसके लिए आप जायेंगे Setting के Icon को Click करेंगे See all Settings मे क्लिक करेंगे। इसके बाद General tab मे और यहा पर Undo send का Option दिखाई देगा। तो यहा पर आप चाहे तो टाइमिंग बदल सकते है। टाइमिंग बदलने के बाद आपको यहा नीचे आना है। और यहा पर Save changes  मे क्लिक करना है।

Enable Dark Mode Gmail – जीमेल अकाउंट मे डार्क मोड इनेबल कैसे करे?

Gmail की Theme कैसे बदलें /Change करें (Dark / Light / Colorful) – अगर आप ज्यादा देर तक अपने Email का उपयोग करते है। तो मै यही कहूँगा की आप यहा पर Dark Theme का उपयोग करे। क्योकि Dark Theme मे हम ज्यादा देर तक Work कर सकते है। और हमारी आंखो पर भी ज्यादा प्रभाव नही पड़ता है। आप अपने Email की Theme को कैसे बदल सकते है। ये हम आपको बताने जा रहे है। आप  Setting Icon मे Click करेंगे See all Settings मे क्लिक करेंगे।

इसके बाद आपको Theme का Option मिल जाता है। तो आपको यहा View All  मे क्लिक करना है। सभी Theme को देखने के लिए तो यहा पर Gmail की जितनी भी Theme होंगी। वो यहाँ पर आ जायेंगी।

Black Mode, Dark theme, Night Shift Mode

Gmail Theme बदलें /Change करें – तो आप जिस भी Theme का Use करना चाहते है। आप उस थीम मे क्लिक करके उस Theme का उपयोग कर सकते है। तो मै यहा पर आपको रिकमेंट करता हूँ। Dark Theme का उपयोग करने के लिए Dark Theme मे क्लिक करेंगे। और Save करेंगे तो Gmail की डार्क थीम हो जायेगी। बाय डिफ़ाल्ट पहले जैसे करना चाहते है तो इसकी Setting मे जाइये। इसके बाद आप यहा पर View ऑल पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आप यहा Default मे क्लिक करेंगे। और सेव पर क्लिक करेंगे।

तो यहा पर आपका जो पहले थीम था वही Theme Apply हो जायेगा। Gmail Dark Mode Enable करने के बाद आपको कैसा लग रहा है? आपको Gmail Tips Tricks पसंद आई या नहीं?

Add Signature Gmail – ईमेल हस्ताक्षर कैसे जोड़ें?

आपके पास बहुत सारी ऐसी Email आती होंगी जिनमे की ये Thanks & Regards , Name , website , phone number , Address ये सब कुछ Add रहता है। तो अगर आप भी कुछ ऐसा करना चाहते है। की आप किसी को भी Email भेजे तो सभी मे ये Thanks & Regards , Name , website , phone number , Address ये सब Automatic आ जाये आपको बार बार ये Type करना न पड़े।

अपने Gmail अकाउंट में कैसे ऐड करें सिग्नेचर? जानें पूरे स्टेप्स

ईमेल सिग्नेचर क्या है? जीमेल में सिग्नेचर कैसे जोड़ें? – इसके लिए आप Setting Icon मे क्लिक करेंगे। See all Settings मे क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको General tab मे क्लिक करना है। आपको Scroll करके नीचे आना है आपको Signature option  मे create Now मे क्लिक करना है। आपको Signature का नाम दे देना है हम एक से ज्यादा Signature create  कर सकते है। Signature Line बगल मे लिखना है। इसमे आप जो जो Details लिखना चाहते है वो सब लिख सकते है। How to Add Standard Signature on every Letter? प्रत्येक पत्र पर मानक हस्ताक्षर कैसे जोड़ें? आपको इसका जवाब तो मिल ही गया होगा।

Email Signature Link Website – Gmail Tips And Tricks

Gmail पर Signature के साथ Website Link कैसे लगाए? – अगर आपको अपने वैबसाइट का URL देना है। तो आप यहा पर अपनी वैबसाइट का URL दे सकते है। जो हमारा URL है वो https://googleadshindi.com है इसके बाद यहा पर आपको अपनी वैबसाइट का नाम देना है। Link Website की Link लगाना है। जिससे की कोई भी मेरे Website मे इस Link के द्वारा आ जाये। Website मे Link लगाने के लिए इसका पूरा URL सेलेक्ट करेंगे। लिंक वाले Option मे क्लिक करेंगे। हमारी जो Website है वो लिंक हो जायेगी।

बोल्ड इटैलिक कर सकते है। और जिस Font को color करना है तो आप Font को सेलेक्ट करेंगे। टेक्स्ट कलर मे क्लिक करेंगे। और फॉन्ट मे कलर हो जायेगा। फॉन्ट का Style भी बदल सकते है। जो भी Font स्टाइल आपको पसंद है वो कर सकते है।

How to Add signature in Gmail with Logo?

Email मे Signature के साथ logo कैसे लगाएँ? – अगर आप सभी Font की Size बढ़ाना चाहते है। तो आप अपने Font का Selection करिये। यहा से आप अपने Font का जो भी Size है। उसे कम या ज्यादा करिये। आप यहा पे Photo का भी उपयोग कर सकते है। अगर आप यहा पे अपने कंपनी का Logo या Website का Logo भी Insert कर सकते है। तो आपको Photo Insert मे Click करना है।

जो फोटो है उसको इन्सर्ट कर सकते है। बाकी अगर आपकी Website है। तो उसका URL भी यहा पे Paste करके उस Logo को Insert कर सकते है। बाक़ी यहा पे अलाइज़मेंट का भी काम आप यहा से कर सकते है।

Gmail पर ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं मल्टीपल ईमेल सिग्नेचर फीचर

Change Professional Email Signature – अगर आप Center मे रखना चाहते है वो भी आप रख सकते है। इसके बाद अगर आप Scroll करके  नीचे आयेंगे तो Signature Defaults दिखाई देगा। यहा पर आप  New Email के लिए जितने भी सिग्नेचर बनाए है। उनकी List यहा पर दिखाई देगी। तो इसमे हम एक Signature सेलेक्ट कर लेंगे। और अपने नये Email मे Use कर लेंगे। इसके बाद आप Reply forward करने पर भी आप यही सिग्नेचर उपयोग करेंगे। अब आप Email को compose करेंगे। तो आपका signature अपने आप यहा अपडेट हो जायेगा। Forward या Reply करते समय आपको यहा Same signature लाइन अपडेट हो जायेंगी।

Keyboard Shortcuts for Gmail? – Gmail Tips And Tricks

Keyboard Shortcuts for Gmail
Gmail Tips And Tricks

How do I turn on keyboard shortcuts? – Gmail से मेल भेजना होगा और भी आसान, इन कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करे। अगर आप जीमेल मे फास्ट वर्किंग करना चाहते है। तो इसके लिए आप Key-board Shortcut Key का उपयोग कर सकते है। लेकिन By Default Gmail मे की-बोर्ड की Shortcut Disable होते है जिन्हे हमे Enable करना पड़ता है। तो Key-board Shortcut Key को Enable करने के लिए हम Setting वाले Icon मे Click करेंगे। See all Settings मे क्लिक करेंगे।

इसके बाद आपको General tab मे क्लिक करना है। आपको स्क्रॉल करके नीचे आयेंगे तो Key-board Shortcut का ऑप्शन दिखाई देगा। उन Option को On कर देंगे। उसको Scroll करके नीचे आयेंगे। यहा से हम Save changes मे क्लिक करेंगे। यहा पर जो हमारे Gmail के लिए जो शॉर्टकट है वो Enable हो चुका है।

gmail tips and tricks pdf in hindi
gmail tips and tricks pdf in hindi

Shortcut Key for Compose Mail in Gmail

What is the Short Cut Key to Create a New Email? नया ईमेल बनाने के लिए शार्ट कट की क्या है? – तो अगर आपको यहा पर कोई नया Email compose करना है। तो इसके लिए आप अपनी की-बोर्ड से C बटन दबाएँगे। तो यहा पर आप एक नया ईमेल compose कर सकते है। अगर आपको Email को Send करना है तो इसके आप CTRL+ENTER की प्रेस करेंगे तो हमारा Email Send हो जायेगा। और बाकी कौन कौन से Email शॉर्टकट की है ये आप देखने के लिए SHIFT+? की प्रेस करेंगे तो Email की पूरी Shortcut key की List खुल जायेंगी। आप Gmail Tips Tricks Hindi की ये पोस्ट GoogleAdsHindi.com मे पढ़ रहें है।

How to Move Emails From Promotions, Social to Primary?

How to Teach Gmail to Move Emails to the Promotions Tab? – हमारे जीमेल मे तीन Tab होते है। पहला Primary, दूसरा Social, तीसरा Promotions  की अगर आप Primary Tab देखेंगे। तो यहा पर आप हमारी सबसे Important Email होती है। लेकिन यहा पर बहुत सारी ऐसी ईमेल होती है। जो Social Tab से Relative होती है। या फिर Promotions Tab से Relative होती है। अगर हम Primary Tab की Email को दूसरे Tab मे भेजना चाहते है। Move Emails from Promotions to Primary? – तो Email मे Right Click करेंगे और Move To Tab मे क्लिक करेंगे तो आपको दो Tab दिखाई देंगे।

पहला Social Tab और दूसरा   Promotions Tab जिस Tab मे आपको भेजना है। उस Tab को Select कर लेंगे। अब अगर आप Promotions Tab को खोलेंगे। तो ये Email आपको Promotions Tab मे दिखाई देगा। अगर आप कोई भी Email को किसी Tab मे भेंजना चाहते है। तो आपको यही Process करनी होगी।

Gmail Account Forward कैसे करें अन्य जीमेल अकाउंट पर?

अगर आपके पास दो Gmail Account है। एक Gmail Account आपका बहुत पुराना है। एक जीमेल Account को आपने न्यू Create किया है। आप अपने New Gmail Account का ज्यादा उपयोग करते है। पुराने वाले Gmail का आप बहुत ही कम उपयोग करते है। आप यहाँ पर ये चाहते है। की पुराने वाले Gmail मे जितनी भी Email आए वो सभी Forward होकर। आपके New Gmail Account मे आ जाये। तो इसके लिए आप यहा पर अपने Old Gmail Account मे एक Setting कर सकते है।

अपने Gmail अकाउंट के मेल्स को दूसरे अकाउंट पर ऐसे करें फॉरवर्ड – सेटिंग करने के लिए आपको जाना है। Setting वाले Option मे Click करेंगे। उसके बाद See all Settings मेक्लिक करना है। अब आपको Forwarding and pop/imap मे क्लिक करना है फिर आपको एक Option दिखाई देगा।

Add a forwarding Address in Gmail Setting – Gmail Tips And Tricks

ऐसे करें Gmail के एक अकाउंट के ईमेल अपने आप दूसरे जीमेल अकाउंट मे – Add a forwarding Address इस पर आप क्लिक करिये। इसमे आप अपनी New Gmail Account का Address डाल देना है। जिसमे आप अपना Email Forward करना चाहते है। इसके बाद आपको यहा Next मे क्लिक करना है। इसके बाद आप यहा Proceed पर क्लिक करेंगे। इसके बाद जिस Gmail Address  मे आप अपने सभी Email Forward करना चाहते है। उसमे एक Confirmation Code आया होगा। तो आपको अपना दूसरा वाला Gmail Account खोलना है। तो यहा पर एक Confirmation Code आया होगा। इसको पहला वाला Gmail Account खोल के कोड डाल कर Ok करना है।

gmail tips and tricks pdf
gmail tips and tricks pdf

आपको यहा पर ये जो verification code है, उसको लिखना है। यहा पर कोड डालने के बाद आप Verify मे click करेंगे। इसके बाद यहा पर अभी जो Forwarding है। उसे Enable करना है। यहा पर हमारे पुराने वाले Gmail Account मे जितने भी Email आयेंगे। वो सभी फॉरवर्ड हो जाएंगे हमारे New Gmail Account मे और हमारे पुराने वाले Gmail Account मे हमारे Email की Copy हमारे Inbox मे रहेगी।

Gmail Tips & Tricks

अब इसके बाद आप Scroll करके नीचे आयेंगे। यहा से आप Save Changes पर क्लिक करेंगे। तो Forwarding Enable हो जायेंगा। बाकी अगर आप Forwarding को Disable करना चाहते है। तो आप यहा Setting मे जा कर See all Settings मे क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको Forwarding and Pop/imap मे क्लिक करना है। फिर यहा से Forwarding को Disable करिये। इसके बाद आप Scroll करके नीचे आयेंगे। यहा से आप Save Changes पर क्लिक करेंगे। और जो Forwarding है वो Disable हो जायेगी। आपके New Gmail Account मे किसी भी तरह का Email Forward नही होगा।

क्योकि इस फीचर को आपने Disable कर दिया है। आपको यह Gmail Tips And Tricks Hindi कैसी लगी। आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अपनी राय जरूर दे।

Grant Access to your Account Gmail

Grant Access to your Account Gmail

Google Account Permission – अगर आप अपने Gmail Account का Access किसी और को देना चाहते है। ताकि वो आप के सभी Email को पढ़ सके। Email भी Send कर सके लेकिन आप यहा पर दूसरे पर्सन के साथ मे अपना Password Share नही करना चाहते है। तो यहा पर Gmail का एक बहुत ही खास फीचर्स है। जिसकी मदद से आप अपने Gmail Account का Access किसी दूसरे को दे सकते है। आप अपना Password Share किये बिना ही कोई दूसरा पर्सन आपके जीमेल को Access कर सकता है।

इसके लिए आपको Gmail मे आप Setting मे जा कर See all Settings मे Click करेंगे। इसके बाद आपको Account and Import  मे क्लिक करना है। अब आप Scroll करके नीचे आयेंगे। तो Grant Access to your Account का Option दिखाई देगा।

आप जिस भी व्यक्ति को अपने Gmail Account का Access देना चाहते है। उस पर्सन के जीमेल अकाउंट को जोड़ना होंगा। तो जोड़ने के लिए आप यहा Add another account मे क्लिक करके। आपको Email Address डालना है। उस Person का जिसको आप अपना Gmail Account का Access देना चाहते है। यहा पर Email किसी का भी हो सकता है। इसके बाद हम Next Option मे क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको यहा Send Email to grant access मे क्लिक करना है। अगर आप चाहते है की दूसरा पर्सन आपके ईमेल को Access कर सके। तो हम यहा पर क्लिक करेंगे।

Access to your Account Gmail

हमने अपने जीमेल अकाउंट का Access किसी दूसरे पर्सन को दे दिया है। हम उस पर्सन का Gmail Account खोलेंगे। यहा पर उस पर्सन के जीमेल मे Gmail Team के तरफ से Email आयेगा। इसमे आपको दो लिंक मिलेंगे एक Request को accept करने के लिए। दूसरा Request reject करने के लिए अगर आप चाहते हो पहले वाले जीमेल को Access करने के लिए। तो आपको पहले वाली लिंक मे क्लिक करना होगा। अगर आप नही चाहते है उस Person का Gmail Account Access करना तो आपको Reject लिंक मे क्लिक करना होगा।

gmail tips and tricks 2021
gmail tips and tricks 2021

अगर हम पहले वाले Link मे क्लिक करते है। तो एक Tab Open हो जाएगा उसमे confirm मे क्लिक करेंगे। तो confirmation success हो जायेगा । इससे ये confirm हो जायेगा। की आप दूसरे का Gmail Account Access कर सकते है। इसको Activate होने मे 30 मिनट का टाइम लगता है।

Remove Granted Access from Gmail – Gmail Tips And Tricks

अगर आप अपने Gmail Account का Access, आपने जिस पर्सन को दिया था। तो अब आप उससे अपने Gmail Account का Access वापस लेना चाहते है। मतलब अब आप नही चाहते है की आपका Gmail कोई दूसरा पर्सन Access करे। इसके लिए आपको क्या करना है। इसके लिए आपको Gmail मे आप Setting मे जा कर See all Settings मे क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको Account and Import  मे क्लिक करना है। इसके बाद आप Scroll करके नीचे आयेंगे। तो Grant access to your account का Option दिखाई देगा।

यहा पर आपने जिस भी पर्सन को Access दिया है। उसका नाम और ईमेल एड्रेस यहा पर दिखाई देगा। तो अभी हमे यहा से इसे Delete करना है। क्योकि हम अपने Gmail Account का Access नही देना चाहते है। तो हम यहा Delete पर क्लिक करेंगे और ok पर क्लिक करेंगे। तो यहा से Access Remove हो जायेगा।

How To Clear Gmail Storage – ईमेल कितना फ्री स्टोरेज प्रदान करता है?

Gmail Storage Full: जीमेल स्टोरेज फुल हो जाने पर ऐसे बनाए स्पेस – अगर आप जीमेल मे सेटिंग मे Account and Import मे आयेंगे। तो यहा पर आपको जीमेल का स्पेस दिखाई देगा। तो यहा पर हमे 15 GB स्पेस मिलता है। अगर आपके Gmail मे Storage कम हो तो आप Gmail मे जो ज्यादा स्पेस की Email है। उनको Delete कर देते है।

gmail tips and tricks 2022
gmail tips and tricks 2022

अब आप ये कैसे पता करोगे की आपके Gmail मे कौन सी Email ज्यादा Storage की है। ये जानने के आपको यहा Search Email के साथ मे यहा पर ये जो Show search option दिखाई देता है। इस Icon मे क्लिक करेंगे। और आप यहा पर कितने MB तक की Email को ढूढना चाहते है। उस MB को आप यहा पर लिखेंगे तो अब मैं यहा पे ऐसे Email को Search करना चाहता हूँ। जिनकी Size बहुत ही बड़ी है तो आप यहा पर साइज़ लिखेंगे और Search मे क्लिक करेंगे।

तो जितनी Email इससे बड़ी या यही Size की होंगी वो सब Email इसमे आ जायेंगी। आप उस Email को Delete कर सकते हो। जिनकी वजह से आपका Gmail Account भरा है। बाकी आप Gmail का Space बचाने के लिए जब Email compose करते हो। तो आप यहा पर अपने फ़ाइल को डारेक्ट न attach करके  google drive का उपयोग करे। फ़ाइल को attach करने के लिए इससे आपके Gmail का स्पेस उपयोग नही होगा। यहा पर google drive का स्पेस होगा। जिसको आप Email भेज रहे है उसका जो Gmail का Space है वो Save रहेगा ।

How To Add Other Gmail Account

मान लीजिये आपने अपने Gmail Account मे Login किया है। और आप अपनी Gmail Account मे ही अपनी बाकी सभी Gmail Account को जोड़ना चाहते है। ताकि आप अपने दूसरे Gmail Account की भी Email को देख सके इसके लिए आपको जाना है। Setting मे यहा पर आपको क्लिक करना है और फिर जाना है See all setting पर। इसके बाद आपको Account and Import  मे क्लिक करना है इसके बाद आप स्क्रॉल करके नीचे आयेंगे। तो आपके ये ऑप्शन Check mail from other accounts मे जाना है।

add a email account मे क्लिक करेंगे। यहा पर आप जो Gmail Account को जोड़ना चाहते है। उसको लिख देंगे, और Next मे क्लिक कर देंगे और जो बाकी स्टेप्स है उसको फलो करना है। आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं। यहाँ दी गई unlimited Gmail trick कैसी लगी। अगर आप कोई राय देना चाहते है। तो आप हमे अपनी राय कमेंट करे।

Gmail Tips And Tricks Hindi

Top 15 Gmail Tips And Tricks, Gmail Tips & Tricks Hindi, Gmail Tips And Tricks Reflection, Unlimited Gmail Trick.

Other Website Post Related Gmail Tips And Tricks

gmail tips and tricks
gmail tips and tricks

40 Gmail Tips and Tricks You Probably Haven’t Tried Yet – Read More

Gmail Tips and Tricks: 10 Things You Need to Know – Read More

Gmail tips and tricks: 10 buried settings and features to try – Read More

27 Gmail Tips and Tricks to Organize Your Inbox in 2023 – Read More

Top 45 Gmail Tips and Tricks for 2023 – Read More

Top 10 best gmail tips and tricks in hindi – Read More

Gmail Tips & Tricks Hindi: जीमेल के 5 लेटेस्‍ट टिप्‍स Work – Read More

Gmail Tips And Tricks : मिनटों में पता करें रिसीवर ने आपके Mail – Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?