GCLID Google Ads || Google Ads Course Part – 19 {63}

आज हम बात करने वाले है Google Click Identifier ( GCLID ) के बारे मे, ये क्या होता है? यानि की गूगल क्लिक इडेंटिफ़ायरी क्या होता है और किस तरीके से हमारे काम आता है। इन्हीं सारी बातों के बारे मे यहाँ जानेंगे। अगर आप इस सिरीज़ को फॉलो कर रहे होंगे तो आपने पढ़ा होगा। google Ads का जो पार्ट – 17 वाला जो पोस्ट है उसमे मैंने Campaign URL Option या हम कहे Campaign ट्रेकिंग टेंप्लेट के बारे मे हमने बात किया था। हमने आपको बताया था की किस तरीके से URL हमे ये बता सकता है की जब कोई यूजर कोई keyword type करता है। 

Google Click Identifier
Google Click Identifier

उसके बाद हमारा ad ट्रिगर होता है। ads ट्रिगर होने के बाद ad पर क्लिक करके जब हमारे Landing Page पर जाता है। वह किस डिवाइस से जा रहा है। जो keyword यूजर ने टाइप किया था वो Keyword हमारे Ad Group मे कहा पर है। किस Campaign मे है। ये सारी इन्फॉर्मेशन जो है वो हमे मिल जाती थी। Campaign tracking template के द्वारा।

Concept of Google Click Identifier

GCLID Google Ads
Google Click Identifier in Google Ads

Such As जब आप गूगल मे कोई keyword search करते है तो हमे कई सारे ads दिखते है जब हम उस ad पर click करते है तो hum उस ads के Landing Page पर redirect हो जाते है अब आप उसका URL देखेंगे तो उसमे आपको Tracking Template दिखेगी। उस यूआरएल मे Campaign का डाटा होगा Ad Group का डाटा होगा।

What is GCLID?

जैसा की आप लोग जानते है की गूगल का अपना Google Ads के नाम से बहुत powerful प्लेटफॉर्म है। और google analytics भी tracking का एक powerful टूल है। तो जब आप चाहते है की आपका जो डाटा गूगल ads मे आ रहा है। वो सभी जानकारी सभी डाटा ट्रान्सफर हो Google Analytics मे, तो उसके लिए आपका ये GCLID काम आता है। But इसका उपयोग हम कैसे करेंगे। तो इसके लिए हम सीधे अपने Google Ads के account के सेटिंग मे जाएंगे। उसमे आपको Auto-tagging enable कर देना है। उसके बाद आपका GCLID active हो जाएगा। अब आपका ad जब भी ट्रिगर होगा तो आप उसके URL मे GCLID देख सकते है।

gclid in google analytics
gclid in google analytics

Google Click Identifier GCLID

GCLID की मदद से आप सभी गतिविधियों को ट्रक कर सकते है जो भी आपके google Ads मे Ads से संबन्धित होंगी। चाहे वो ads पर click हो या device या फिर locations. अगर आप GCLID का उपयोग करना चाहते है तो आप Google ads और Google Analytics दोनों को link करना होगा जिससे आप दोनों को साथ मे उपयोग कर सके। इसकी मदद से आप गूगल एनालिटिक्स मे सभी प्रकार की गतिविधियों को ट्रैक कर सकते है। जैसे कितने यूजर हमारी website मे daily आ रहे है या महीने मे कितने visitor हमारी वैबसाइट मे आ रहे है।

what is gclid
what is gclid

हम यह भी जान सकते है की हमारी वैबसाइट मे जो भी यूजर आ रहे है वो किस लोकेशन से आ रहे है। कितनी समय तक रुक रहे है। और किस डिवाइस का उपयोग कर रहे है। इस तरह से हम जब अपनी Websites दे visitor तो ट्रैक करते है। तो इससे हमे अपने वैबसाइट को और अधिक अच्छा बनाने मे और उसकी कमियों को सुधारने मे मदद मिलती है। सभी डाटा को हम एक जगह Google Analytics मे देख सकते है।

हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप इसका इस्तेमाल अच्छे से कर सकेंगे। अगर आपको ऐसी ही जानकारी चाहिए तो आप हमारी इस website को bookmark जरूर कर ले।

how to get gclid
how to get gclid

Other Website Post Related Google Click Identifier

What is GCLID Auto-tagging in Google Ads and How Can – Read More

What is Gclid? Google Click ID Explained – Read More

What is the gclid parameter appended to my Google URLs? – Read More

Enable GCLID Auto-Tagging in Google Ads While – Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?