राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा जारी किया गया है कि 1 दिसंबर 2019 से यदि किसी भी वाहन पर FASTag नहीं लगा होगा , तो उसे किसी भी टोल नाके पर दोगुना टोल चुकाना पड़ सकता है . इतना ही नहीं सभी गाड़ियों पर FASTag लगवाना अनिवार्य भी है। यह नियम पूरे देश में National Highway और State Highway के टोल प्लाजा पर लागू कर दिया गया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से FASTag kya hai? कैसे काम करता है ? इसके क्या क्या फ़ायदे हो सकते हैं ? और इसे कैसे Recharge करवाया जा सकता है ?
आदि इससे संबंधित जानकारियां हम आपको प्रदान करने वाले हैं। यदि आप भी फ़ास्ट टैग के बारे में जानना चाहते हैं , तो आप हमारे इस Post को अंत तक अवश्य पढ़ें .
FASTag क्या होता है ?
क्या आप जानते है? FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र होता है। इसका आकार क्रेडिट कार्ड से भी थोड़ा छोटा होता है। इसको वाहन के सामने वाले शीशे पर लगाया जाता है। इस कार्ड के अंदर एक चिप लगाई गई होती है। जिसके अंदर आपके वाहन से संबंधित सभी प्रकार के जानकारियों को संग्रहित किया गया होता है। जैसे ही आपका वाहन किसी भी टोल प्लाजा से होकर गुजरता है। वैसे ही आपके गाड़ी पर लगा यह कार्ड FASTag के संपर्क में आते ही टोल नाके पर लगने वाले टैक्स को । अपने आप भुगतान कर देता है ।
आपके वाहन पर लगा यह Tag जैसे ही आपके प्रीपेड खाते से जुड़ता है। और एक्टिवेट होता है। वैसे ही यह तुरंत अपना कार्य करना शुरू कर देता है। जैसे ही आपके FASTag के खाते की राशि खत्म हो जाती है। वैसे ही आपको इसको दोबारा से मोबाइल बैलेंस के जैसे रिचार्ज करवाना होगा। आपके वाहन पर लगे इस FASTag की वैधता 5 वर्ष तक की होती है। और वैधता खत्म होने के बाद आपको दोबारा से इसे अपने वाहन पर लगवाना होता है ।
FASTag कैसे काम करता है ?
आपके वाहन मे FASTag के स्टीकर को सामने वाले शीशे पर लगाया जाता है। और इसके स्टीकर के अंदर रेडियो । फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) लगा होता है । जैसे ही आप का वाहन टोल प्लाजा के सेंसर के नजर में आता है। वैसे ही आपके वाहन के सामने वाले शीशी पर लगे इस स्टीकर की सहायता से आपके टोल नाके पर लगने वाले । पेमेंट को अपने आप ही पूरा कर देता है। इतना ही नहीं वाहन चालक को किसी भी टोल प्लाजा पर रुकने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। जिससे उसका अत्यधिक समय भी बच जाता है ।
FASTag को कहां से खरीदा जा सकता है ?
आप FASTag को लगभग सभी प्रकार के टोल प्लाजा और कुछ गिने – चुने बैंक जैसे : – एसबीआई , एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के अलावा अन्य बैंकों में भी इसको खरीदने के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इसको आप Paytm , Amazon , इंडियन ऑयल कारपोरेशन , भारत पेट्रोल पंप आदि से भी खरीद सकते हैं। कुछ ऐसे भी बैंक मौजूद हैं , जो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृति प्रदान करते हैं।
इन सभी बैंकों द्वारा सभी प्रकार की फॉर्मेलिटी की जांच करने के बाद इसके ग्राहकों को FASTag का खाता नंबर वितरित कर दिया जाता है। हमने कुछ बैंकों की सूची बनाई है, जिसके जरिए आप अपने बैंक को चुने जाने पर कॉल करके वहाँ पर इसके संबंधी जानकारी बड़ी आसानी से पूछ सकते हैं , जो इस प्रकार निम्नलिखित है-
इसको लगवाने के लिए जरूरी दस्तावेज ?
अपने वाहन पर FASTag को लगाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
ग्राहक के वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो।
वाहन मालिक का Bank केवाईसी पेपर।
निवास प्रमाण पत्र वाहन मालिक का, मूल निवासी होने।
Paytm से Fastag कैसे ख़रीदे ?
अगर आप चाहते है की Fastag को Online ख़रीदे या रजिस्टर करे तो आपको सबसे सरल सुविधा Paytm App पर मिल जायेगा। इस पर आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे , Paytm द्वारा डॉक्यूमेंट बेरीफाई होने के बाद आपका Fastag Account कन्फर्म हो जायेगा।कन्फर्म के बाद Fastag आपके बताये हुए एड्रेस पर आ जाएगा जिसे आप अपने कार में इस्तेमाल कर सकते है ।
FASTag को Recharge कैसे करें ?
ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , आरटीजीएस एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने FASTag के अकाउंट को आसानी से रिचार्ज कर सकते है। ग्राहक अपने फास्ट टैग अकाउंट को कम से कम ₹100 और अधिक से अधिक एक लाख तक रिचार्ज करा सकते है। यदि ग्राहक जानना चाहता है , कि उसके आसपास में कौन – कौन से पॉइंट ऑफ सेल मौजूद है। तो उसके लिए उसको राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल Website पर जाना होगा और यह जानकारी वहां पर वह आसानी से चेक Kar सकेगा।
Paytm पर इसको Online Recharge करना उतना ही सरल है जितना आप किसी मोबाइल को रिचार्ज करते है। इस पर आप अपने Fastag ID को डालकर रिचार्ज कर सकते है। इसका पेमेंट आप अपने Paytm wallet , BHIM UPI , Debit या Credit Card से कर सकते है।
SMS की होगी सुविधा
जब भी फास्ट टैग लगा वाहन किसी टोल नाके से गुजरेगा और उस टोल नाके का निर्धारित शुल्क जब अपने आप इसके जरिए कर जाएगा तब इसकी सूचना वाहन मालिक को SMS द्वारा आसानी से मिल जाएगी।
फास्ट टैग लगाने के फायदे
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल प्लाजा पर लग रहे गाड़ियों की लंबी लाइनों को मद्देनजर देख समस्या से निजात पाने के लिए FASTag जैसी सुविधा को लगभग देश के सभी टोल प्लाजा पर प्रारंभ कर दिया गया है। फास्ट टैग लगवाने से वाहन चालक का काफी समय बचेगा और इसके अतिरिक्त पेट्रोल एवं डीजल की भी बचत हो सकेगी।
रु1,00000 तक का होगा दुर्घटना बीमा FASTag के जरिए
फ़ास्ट टैग जैसी सुविधा को देने वाले कुछ बैंक ₹1,00000 तक का दुर्घटना बीमा भी प्रधान करते हैं। इस बीमा का लाभ गाड़ी चालक यानी , कि दुर्घटनाग्रस्त होते समय सिद्धि ड्राइवर की मृत्यु होगी। उसको इस बीमा द्वारा मिले गए लाभ को प्रदान किया जाएगा।
दोस्तों , अब मुझे उम्मीद है कि FASTag पर इस लेख से आपकी बहुत हेल्प हुई होगी। इसके बावजूद भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट्स कर सकते है। उसका जवाब हम जल्द से जल्द देने कि कोशिश करेंगे ।
धन्यवाद॥