Display Ads || Google Ads Course Part – 24 डिस्प्ले एड {68}

आज हम Google Ads Course Part – 24 मे बात करने वाले है – “Display Ads in Google Ads” की । search ads से संबन्धित हमने सभी सेटिंग देखा ली है। campaign level की setting और ad group की सेटिंग इन सब चीजों की हम बात कर चुके है। अब हम बात करने वाले है। Display ads के बारे मे। Display ads के बारे मे भी हम विस्तार से बात करेंगे। display ads को set करने के लिए हमे जाना होगा new campaign मे जहां हमे display ads वाला section मिलेगा उसे select करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की जैसे ही आप अपने campaign मे display select करेंगे।

Display Ads in Google Ads

display ads
Display Ads

आपको यहाँ पर तीन और option दिखेंगे। यानि display ads को आप तीन और तरीके से सेट कर सकते हो। आइये अब एक एक करके देखते है की ये तीनों option क्या है और कैसे है। इन तीनों मे जो display ads होते है। उनमे क्या फर्क होते है।

Standard Display Campaign

ये Standard Display Campaign वो campaign होता है। जहां पर आपको ही ज्यादा चीजें करनी होती है। जैसे जो आपकी settings है वो खुद से करनी होंगी। audience targeting करनी है तो उस पर भी खुद से ही आडियन्स टार्गेटिंग करनी होगी। कुछ भी automated नहीं होगा। थोड़ी बहुत चीजें automated हो सकती है। But ज़्यादातर जो आपका काम है। वो सारा आपको खुद ही करना पड़ेगा। चाहे वो टार्गेटिंग से संबन्धित हो या बिडिंग से।

display ads
display ads

Smart Display Campaign

ये जो second ऑप्शन है इसके नाम से ही पता चलता है। की यहाँ पर जो google AI System आपकी हेल्प करता है। आपकी जो biding है, targeting है, जो ads है इनको थोड़ा सा optimized किया जा सके। वो अपने AI system का उपयोग करके आपके जो ads है उनको optimized करने की कोशिश करता है। और कोशिश करता है की आपके जो ads की परफॉर्मेंस है। वो कुछ इंक्रीज़ कर सके। अब किस तरीके का optimization होता है। जैसे हम बात करे biding optimization की या targeting optimization की तो ये किस तरीके का optimized हो सकता है।

Biding Optimization

तो biding optimization जर्नली ये है। ये जो आपका Smart Display Campaign है ये काम करता है। target CPA पर । Conversion based Display Campaign ही होता है। जहां पर इसकी यही ज्यादा कोशिश रहती है की ये आपके लिए ज्यादा conversion ला सके। तो कुछ इस तरीके से ये ads optimize होता है। अगर हम बात करे यहाँ जो टार्गेटिंग का ऑप्शन है।

what two main ad formats can be used in a google display ads campaign
what two main ad formats can be used in a google display ads campaign

यानि audience targeting तो वो भी automated ही होती है। और उन लोगो को दिखती है जो likely जिनके चान्स ज्यादा है। की वो आपके ads को देख कर conversion कर सके। उन्हीं को आपका ads दिखेगा अगर आपने Smart Display Campaign को सेट किया है। तीसरी जो सबसे महत्वपूर्ण चीज जो आती है Smart Display Campaign मे वो ये आती है की यहाँ पर आपको ads create करने मे भी हेल्प मिल जाती है।

which of the following are the benefits of using responsive display ads
which of the following are the benefits of using responsive display ads

पूरा ads आपको खुद से नहीं बनाना होता है। थोड़े से एलीमेंट्स डालने होते है। जैसे हो गया headings आपके कुछ और assets हो गए डालते है आप वहाँ पर बाकी आपका ads तैयार हो जाता है। और उस ads के आधार पर आप दूसरा ads भी बना सकते है। तो ये होता है आपका Smart Display Campaign. तो जैसा मैंने आपको बताया की यहाँ पर आपको सब कुछ नहीं डालना है। केवल बेसिक बिडिंग blocks होते है। वो आपको डालने है title, description, logos, आदि और इसके बाद आपका जो ads है वो सेट हो जाएगा।

Gmail Campaign – Display Ads in Google Ads

Gmail मे आपने देखा होगा दो जगह हमको ads दिखती है। Social वाले option मे और Promotion वाले option मे। But ये बिलकुल अलग तरीके का display campaign है। ये न तो Smart display campaign है न ही standard display campaign है। और यहाँ पर आप interactive ads बनाते है। इसका मतलब ये हुआ की display campaign के अंदर जो आप ads बनाये। जब यूजर इस पर click करेगा तो इसमे multiple option हो सकते है। जैसे या तो ये एक ईमेल की तरह ही आपके इनबॉक्स मे open हो जाएगा।

what's a key benefit of responsive display ads
what’s a key benefit of responsive display ads

जैसे नॉर्मल दूसरे ईमेल खुलते है। उसी तरीके से ये खुल जाए या आपको सीधे ये ले जाएगा अपनी landing page पर। तो इस तरीके के option आप create कर सकते है। जब आप अपने display campaign बना रहे होते है। और आपकी priority होती है Gmail campaign की। तो ये तीन तरीके के campaign के sub types है जिनका आप तब उपयोग करते है जब Display ads बनाते है। मैं आशा करता हूँ आपको Display Ads in Google Ads का ये टॉपिक समझ मे आ गया होगा। तो मिलते है और ऐसी ही जानकारी के साथ।

Other Website Post Related Display Ads

what two types of remarketing can be used on google display ads
what two types of remarketing can be used on google display ads

What are Google display ads? (Examples and tips for 2020) – Read More

Google Responsive Display Ads: Complete Guide 2023 – Read More

Responsive Google Display Ads – The Complete Guide – Read More

Google Ads /Google AdWords Training 2022 in Hindi – Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?