Daily Budget || Google Ads Course Part – 21 || डेली बजट ? {65}

आज हम बात करने वाले है “Daily budget in Google Ads” की जो की Google Ads Course part -21 है। यह महत्वपूर्ण टॉपिक है जिस पर हम बात करने वाले है। Daily Budget का ये दूसरा महत्वपूर्ण टॉपिक है। इससे पहले भी हम daily बजट के बारे मे बात कर चुके है। जिसमे daily बजट आप लोगो ने सेट करना सीख लिया। आपको पता है की जो हम अपना daily बजट है वो campaign लेवल पर सेट करते है। But अगर आप ध्यान से देखे तो जहां पर आप campaign लेवल मे आपको daily budget का option मिलता है। वो daily budget नहीं बल्कि average daily बजट है।

daily budget planner
daily budget planner

तो अब ये average daily budget का क्या मतलब है। मतलब मान के चलते है। की उसी method से जो अगर आपने जो अपना daily average budget है। उसको सेट कर दिया आपने 500 रुपये और आप ये मानते है, की आपके 500 रुपये से ज्यादा रोज नहीं खर्चा होंगे। आपका जो रोज का बजट है वो 500 रुपये फिक्स बजट है Google इससे ज्यादा पैसे नहीं खर्चा करेगा। क्या ये हो सकता है। क्या आपको लगता है की ऐसा ही होगा। या कई बार बहुत से केसेस मे हो सकता है की आपने नोटिस किया हो। की आपका जो daily बजट है वो इससे भी ज्यादा चला जाता है।

फिर आपने जब यहाँ daily बजट की लिमिट सेट कर के रखा है। तो फिर ये क्यो अधिक चला जाता है। या गूगल इसको क्यो पार कर देता है इससे ज्यादा क्यो खर्चा कर देता है।

Daily Budget Limit

Daily Budget
Daily Budget

इसका Answer यही है की जिस वक़्त आप अपना daily budget set कर रहे होते है। तो ये रियल मे daily बजट की अपर लिमिट नहीं होती है। ये average daily budget है। तो हो सकता है की किसी एक particular keyword के ऊपर किसी एक दिन बहुत ज्यादा ट्राफिक आ रहा हो। और उसी वजह से आपका ad अच्छे से ट्रिगर हो रहा हो। और आपके ad की performance improve हो रही हो। तो Google को क्या लगता है की अगर आपके ad को performance मिल रही है। तो ठीक है बजट की कोई बात नहीं है। पर इनके ad को हम और बूस्ट करते है।

Ad traffic

keyword के ऊपर अच्छा खासा ट्राफिक आ रहा है ऐसे केसेस हो सकते है। फेस्टिवल के समय या किसी स्पेशल ओकेशन के समय आप देखते है। की कोई keyword बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है। अब उस keyword के ऊपर अगर आपका ad ट्रिगर हो गया। तो आपके ad की performance भी increase हो जाएगी। आपका जो CTR है वो भी बढ़ जाएगा। ये सारी चीजें जब बढ़ेंगी तो गूगल को लगेगा की सब कुछ ठीक चल रहा है। तो ऐसे मे वो आपके budget को कोई लिमिट नहीं मानता है। बल्कि आपके ad को और ज्यादा शो करना शुरू कर देता है।

what is daily budget in google ads
what is daily budget in google ads

जैसे जैसे आपके ad को वो ज्यादा शो करेगा। वैसे वैसे आपके ad पर ज्यादा क्लिक आएगे। आपका ये जो बजट है उससे ज्यादा amount आपका खर्च कर देगा।

Search Volume – Daily Budget in Google Ads

तो ऐसी कंडिशन होती है जिन कंडिशन मे google क्या करेगा। आपके द्वारा जो define किया गया average daily budget है। उसको पार कर जाएगा। उसी के बिलकुल उल्टा ऐसे केसेस भी हो सकते है। जिस दिन आपके keyword पर बहुत कम search हुई हो। यानि की उस दिन आपके keyword का search volume बहुत कम हो। तो ऐसे केसेस मे क्या होगा की google जो आपके ad को ज्यादा क्लिक नहीं दिला पाएगा। और जब ज्यादा क्लिक नहीं दिला पाएगा। तो जब क्लिक नहीं होने तो ज्यादा पेमेंट भी नहीं होगा तो 500 रुपये से कम का daily बजट आपका खर्च होगा।

if your average daily budget is $20
if your average daily budget is $20

फिर भी अगर हम मान के चलते है की जो daily बजट है वो हमारा ज्यादा होता है। हमारे keyword को अच्छी सर्च मिलती है हमारे keyword को अच्छी सर्च queries हो रही है हमारा ad ट्रिगर हो रहा है। और clicks खूब सारे आ रहे है फिर भी कोई एक ऐसी लिमिट तो होगी जहां पर ये जा कर रुकेगी। नहीं तो google क्या करेगा हमारे ad को दिखाता ही रहेगा। क्या clicks दिलाता ही रहेगा। तो लगभग लगभग ये ( 500 * 2 ) डबल पर जाकर आपके ad को रोक देगा।

what happens as a result of search campaign consistently meeting its daily budget
what happens as a result of search campaign consistently meeting its daily budget

इसके बाद वो आपके ad को नहीं दिखाएगा। और ज्यादा clicks पर नहीं ले जाएगा। मतलब अगर आपका average daily budget 500 है तो 1000 तक खर्चा करेगा उसके बाद नहीं करेगा।

Other Condition Daily Budget in Google Ads

फिर भी एक और ऐसी condition होती है। जहां पर आपका पैसा दो गुने से भी ज्यादा खर्चा हो सकता है। कभी कभी आपके ad वाले keyword पर ट्राफिक ज्यादा आता है। जिससे आपका ad ज्यादा ट्रिगर होता है लेकिन आपको conversion कम मिलता है तो भी गूगल आपके average daily limit से तीन गुना तक पैसे ज्यादा खर्च कर देता है। वही अगर आपके ad मे conversion ज्यादा आता है sell हो रही है तो भी गूगल नहीं रुकता है आपका पैसा खर्चा करना जारी रखता है।

अगर हम मान के चले की 500 रुपये हमारा daily का बजट है तो महीने का हमारा बजट 500*30=15000 होना चाहिए। But जब गूगल इस तरह से ज्यादा खर्च करेगा तो क्या होगा। तो यहाँ पर Google एक method फॉलो करता है। वो method ये होता है की आपने जो average daily लिमिट सेट की है उसे multiply करता है। Monthly days से मतलब साल भर मे 365 दिन होते है। तो 365 / 12 महीने = 30.4 आ जाएगा। अगर आपने अपना monthly बजट 100 रखा है। तो 100*30.4 =3040 लगभग इतना amount गूगल खर्चा करेगा। वो monthly इससे ऊपर नहीं ले जाएगा।

average daily budget google ads
average daily budget google ads

अगर किसी दिन 200 खर्च हो रहे है तो किसी दिन 100 भी तो खर्च हो रहे है। किसी दिन और कम ट्राफिक आएगा तो 50 ही खर्चा होगा। तो इस तरह आपका daily बजट तो बढ़ सकता है लेकिन monthly बजट आपने जितना सेट किया है उससे ज्यादा नहीं जाएगा।

Stop Campaign Under 30 Days

अब एक प्रश्न ये आता है,  की किसी केसेस मे आपने अपना campaign 30 दिन से पहले ही stop कर दिया। उस केस मे क्या होगा। उस केस मे आप देखते होंगे की कई बार आप जो average budget सेट करते है। वो और जो actual पैसा खर्च होता है। उसमे अंतर रहता है। तो ये अंतर इसीलिए होता है क्योकि आपने अपना campaign एक महीने के अंदर रोक दिया या बंद कर दिया। तो google बेसिकली एक महीने तक का average मान के चलता है। एक महीने मे वो कोशिश करेगा की जो आपने average daily budget रखा है। उसको multiply करेगा।

which average daily budget will maximize the number of impressions
which average daily budget will maximize the number of impressions

average days से और उसके बाद जो बजट आएगा वो उसको monthly बजट मानता है। उसी के हिसाब से Google आपके ad पर क्लिक लाएगा। अगर आपने बीच मे अपना campaign रोक दिया तो ये बजट थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है। तो अगर कोई ये कहता है, की आप daily budget जितना सेट करते हो उतना ही खर्चा होगा तो ये जरूरी नहीं है।

यह पोस्ट लिखने का मेरा यह उद्देश्य था की जो लोग ये समझते है की हमने जो daily लिमिट सेट कर दी उससे ज्यादा नहीं खर्च होगा। तो ऐसा नहीं है यह जानकारी भी आपको होनी चाहिए। अगर आप google ads को अच्छे से जानना चाहते है। हमे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। हम कोशिश करेंगे की आपको ऐसी ही जानकारी हम उपलब्ध कराते रहें।

Other Website Post Related Daily Budget

How to Set a Google Ads Budget: 3+ Tips for AdWords – Read More

7 Reasons Google Ads Isn’t Reaching Your Full Daily Budget – Read More

Why is Google Ads Not Utilizing Your Daily Budget Fully? – Read More

Google Ads Made Simple: A Step-by-Step Guide – Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?