आज हम Google Ads Course Part – 23 मे बात करने वाले है। “Campaign Status in Google Ads” के बारे मे, कुछ जो कैम्पेन लेवल मे स्टेटस दिखते है उसकी बात करेंगे की जो अलग अलग स्टेटस होते है। वो कौन कौन से है। और उनका मतलब क्या है। फिर कुछ bid स्ट्रेटजी लेवल पर दो तीन status हमको दिखते है जर्नली तो उनके बारे मे बात करेंगे। की उन स्टेटस का क्या मतलब है। वहाँ पर जो हमे दिखाई देते है। यहाँ पर कुछ campaign status है और उनकी मीनिंग है।
Campaign Status in Google Ads
यहाँ पर कई सारे campaign status है जिनके बारे मे हम एक एक करके बात करेंगे।
Eligible Status
तो सबसे पहले eligible वाला status देखते है। जो आपको जर्नली दिखता है। eligible का status campaign level पर ये बताता है की आपका जो campaign है वो eligible है। वो अब आपके ads इंप्रेसन शो कर सकते है। ये पहला हो गया हमारा status.
Paused Status in Google Ads
Paused Status को जर्नली आप define करते है। आप अपने campaign जो आपका रनिंग mod पर होता है। उसको आप paused कर सके है। और फिर जब आप चाहे तब उसको resume कर सकते है। जैसे जब आप अपने campaign का analysis कर रहे होते है। तो आप चाहते है की आप थोड़ी देर के लिए अपने campaign को paused कर दे। या हो सकता है की आपने यह अपना campaign pause किया उसकी जगह आप कोई दूसरा campaign टेस्ट करना चाहते हो। तो आप वो भी कर सकते हो।

Removed Campaign Status in Google Ads
इस status के द्वारा आप अपने campaign को remove कर सकते है। जो आपका campaign है वो आपका परमानेंट remove हो जाएगा। फिर उसको restore करने का कोई option नहीं होता है। तो जर्नली मैं आपको यही सजेस्ट करूंगा की अगर आपके campaign मे कोई problem हो गई है तो आप उसको Pause करे remove करना avoid करे क्योकि फिर वो बाद मे restore नहीं होता है। Remove और Pause मे बस यही एक फर्क है की pause वाले को आप फिर से चला सकते हो। remove वाले को restore नहीं कर सकते। बाकी अगर इन दोनों स्टेटस मे से कोई भी status मे आपके पैसे नहीं लगते।
अब आप समझ ही गए होंगे की pause वाले campaign को आप लिव कर सकते हो। but remove वाले campaign को आप live नहीं कर सकते।
Pending Status
उसके बाद आता है। pending status यह तब दिखता है जब आपका campaign active मोड मे नहीं है। आपका campaign inactive मोड मे है पर आपका schedule किया गया है किसी टाइम के लिए। ऐसा होता है जब आप अपने campaign की scheduling करते है future के लिए। तो उस वक्त जो आपके campaign का status दिखाई देगा। वो आपको status pending दिखाई देगा।

Ended Campaign Status in Google Ads
Ended status आपको कब दिखाई देगा campaign मे जब जो भी आपने time duration सेट किया है। अपने campaign को रन करने के लिए। वो जब टाइम खत्म हो जाएगा। तब इस केस मे आपका campaign का status Ended शो करेगा।
Limited by Budget
इसमे क्या होता है। आपका campaign तो active होता है। लेकिन ये ads कुछ ओकेशन पर ही शो करता है। क्योकि जो budget है उसकी लिमिट सेट की जाती है। ये थे कुछ Campaign Status in Google Ads. जो की campaign level के थे। अब हम बात करेंगे Bid Strategy Statuses के बारे मे।

Bid Strategy Status in Google Ads
जो Bid Strategy Status है वो बिड लेवल पर होता है। इसके तीन स्टेटस है जिनके बारे मे हम बात करेंगे।
Limited Status
यह status तब आपको दिखेगा जब जो ये bid strategy है वो limited होगी। limited होने की वजह क्या हो सकता है बजट मे कुछ problem हो सकती है। बजट खत्म हो सकता है। बजट कम हो सकता है। जो bids है वो बराबर तरीके से optimize हो सकती है। वो limited हो सकती है। या जो quality score है वो कम होगा। मैन जो हम बात करे जब आपके impressions अच्छी तरीके से नहीं दिख सकते है। इन बहुत सारे कारणों की वजह से जो bids है, बजट है, डाटा है या quality score इनकी वजह से जो status शो होगा वो Limited show होगा।

Misconfigured Status
अब हम बात करते है। Misconfigured Status की यह status आपको तब दिखता है। जब आपकी जो biding strategy है जो conversion based biding strategy है वो अच्छे से setup नहीं होती है। biding strategy की हम बात करे तो Enhanced CPC, Target CPC, and Target ROAS इस type के biding strategy की जब आपका जो राइट conversions है उनकी सेटिंग नहीं हो पाती तब हमे Misconfigured Status दिखता है। आप इसको remove कर सकते है।
Learning Status
Learning का status हमे तब दिखता है। जब आप अपनी biding strategy मे कोई change करते है। तब गूगल को जब दुबारा information को प्राप्त करना होता है। तो उसमे थोड़ा सा टाइम लगता है। तब इस केस मे आपको यहाँ Learning Status दिखाई देता है। तो ये कुछ Campaign Status थे जो campaign लेवल और bid strategy लेवल दोनों के है। ये बहुत छोटी सी information है। पर जब हमे नहीं पता होता है की इन status का क्या मतलब है तो हम परेशान हो जाते है। तो आपको हमारे द्वारा दी गई Campaign Status की जानकारी कैसी लगी आप हमे कमेंट करके जरूर बताए।

Other Website Post Related Campaign Status
About campaign statuses – Google Ads Help – Read More
Campaign Status – Google Adwords Metrics – Read More
AdWords Campaign Status – Explained! – Read More
Google Ads Status Dashboard – Read More