Campaign Goals in Google Ads || Google Ads Course Part – 9 {53}

Google Ads Campaign Goals – google ads मे जब आप ads बनाना चाहते हो। अपने किसी प्रॉडक्ट या किसी website को प्रमोट करना चाहते हो तो आपको पहले पता होना चाहिए की संबन्धित प्रॉडक्ट को या website को हमे किन लोगो तक पहुंचाना है। क्यो मेरा कहने का मतलब है की आपको आपके campaign का जो आप बनाने वाले हो उसका goal क्लियर होना चाहिए। यदि आप अपने ads से फायदा उठाना चाहते है तो आपको ये जरूरी है की हमे campaign का गोल क्या रखना है। हमे किसको ads दिखाना है।

उसके लिए जब हम google ads मे campaign बनाते है तो हमे google ads खुद गोल select करने के लिए option देता है। आप अपना campaign बिना लक्ष्य के भी बना सकते है। लेकिन उसमे आपको उतना फायदा नहीं मिल पाएगा। तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है। जिससे आपको google ads का पूरा फायदा मिल सके। तो आप हमारे साथ बने रहिए। हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे और अगर आपको कंप्लीट google ads course सीखना है। तो यहाँ के सभी पोस्ट एक तरफ से जरूर पढ़ें। हमे उम्मीद है की आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Google Ads Campaign Goals

Campaign Goals in Google Ads
Campaign Goals

जब कभी भी हम google ads मे अपना पहला campaign बनाना सीख रहे होते है। उस वक्त हमे यह समझना बहुत जरूरी होता है। की हमे हमारा जो campaign का goal है। वो किस तरीके से define करना है। अगर आपको अपने campaign का goal clear है बहुत ज्यादा क्लियर है। तो इस case मे आप बहुत ज्यादा अच्छे से अपने google ads का campaign बना सकते है।

अगर campaign goals को लेकर हम बात करे तो google ads भी हमे अलग अलग option देता है। जिस भी तरीके का campaign का आपका goal है। जो भी achieve करना चाहते है। जिस destination पर आप पहुँचना चाहते है। उसके according आप अपनी campaign के setting को select कर सकते है। उसके according आपको ads के options मिल जाते है।

7 Campaign Goals in Google Ads

चलिये देखते है इन campaign setting को क्योकि अभी आप beginners level पर है तो हम लोगो को एक बार ये campaign goal को समझ लेना होगा। उसके बाद आपके लिए आसान हो जाएगा की किस तरीके से आप अपने goals को बना कर google ads campaign सेट कर सकते है। यहाँ पर आपको सात goals दिख रहे होंगे और एक जो बिना goals के campaign बनाने के लिए ऑप्शन है। google अपनी तरफ से कुछ goals को रख कर उसके उपयोग मे सहायता करता है। यहाँ अगर आप इन goals मे से कोई भी option select करते है। तो आपको predefine option और कई प्रकार की सहायता google ads की तरफ से उपलब्ध कराई गई है।

which of the following goals can you achieve for your marketing campaign by using automated bidding
which of the following goals can you achieve for your marketing campaign by using automated bidding

जिससे आपको goals बनाने मे कोई दिक्कत न हो। अगर आपको पता है की आपके campaign का goal क्या है। तो आप को campaign बनाने मे काफी आसानी होती है। लास्ट वाला option उनके लिए है। जो google ads मे expert है। उनका goal कुछ और है वो अलग तरीके से अपने campaign को setup करना चाहते है। आसानी से अपना campaign बना सकते है। बिना goal guidance के आप अपना campaign बना सकते है। उसमे आपको कई तरह की setting अपने से करनी होती है।

Sales – Google Ads Campaign Goals

यह हमारा पहला Campaign Goals है जो google की तरफ से pre setting दी हुई होती है। इस goal को आप तब सिलैक्ट करते है जब मान लीजिये आपकी कोई e-commerce website है आपकी कोई application है और आप चाहते है की उस app के ऊपर direct sales आए कुछ ऐसा अगर आपका objective है। तो ही आप इस goal को चूस करे। उसके बाद आप अपने ads को select करते है की वो किस type का होगा।

click to call campaign goals
click to call campaign goals

Leads

ये goals उन लोगो के लिए है जिनका objective है। leads generate करना जो अपनी business के लिए अपनी प्रॉडक्ट या services के लिए। lead generate करना चाहते है। यहाँ पर भी आपको पाँच तरीके के campaign टाइप मिलते है। जिसे आप चुन सकते है। और अपना ads बना सकते है।

Website traffic

उसके बाद ये सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला google ads का जो goal है वो यही है अगर आप अपनी website के ऊपर traffic आए आप चाहते है की वही लोग आपकी website मे आए जिस तरीके की आपकी वैबसाइट है। अगर आप ऐसा करना चाहते है तो आप ये वाला option चुने। यहाँ पर आपको चार campaign type मिलेंगे।

Product and brand consideration

अगर आप चाहते है की जो लोग है जो audience है हम कहे की हमारी website के जो visitors है जो वो आपके product या service को explore करे उसके बारे मे जाने उसके features है जो उसके बारे मे जाने तो आप इस goal को चुन सकते है। आप अपने कंपनी या brand को बढ़ाना चाहते है। तो ये goal आपकी मदद कर सकता है। यहाँ पर हमे दो type के campaign चुनने को मिलेंगे।

video campaign goals and subtypes
video campaign goals and subtypes

Brand Awareness and reach

अगर आप चाहते है की आपके brand के बारे मे ज्यादा लोग जाने तो आप ये गोल select कर सकते है। इसमे भी आपको दो तरह के campaign type मिलते है। product और brand consideration थोड़ा सा अलग है क्योकि उसमे थोड़ा प्रॉडक्ट और services के बारे मे बताते है। और इसमे केवल brand को बढ़ावा देते है।

App Promotion – Google Ads Campaign Goals

यह गोल ऐसे लोगो के लिए है जो अपनी application के इन्स्टाल को बढ़ाना चाहते है यह चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हमारी app पहुचे तो यह goal उनके लिए है। आप आसानी से अपनी application को लोगो तक पहुंचा सकते है। यहाँ पर आपको केवल एक type का campaign बनाने को मिलता है।

Local stores visit and promotions

आपको तो पता ही है की गूगल मे अब लोग अपने लोकल business को भी महत्व दिया जा रहा है। अगर आपका कोई लोकल बिज़नस है। आप वहाँ की audience को ही अपना ads दिखाना चाहते है। तो ये goal आपके लिए है। यह ads उन लोगो के लिए होता है जैसे जब कही कोई घूमने जाता है। वह उस लोकल मार्केट के बारे मे नहीं जनता और गूगल मे सर्च करता है या map मे देखता है। तो उनको यह ads दिखाया जाता गई। आप इन goal मे से कोई भी गोल select कर सकते है। आसानी से आप अपने प्रॉडक्ट और सर्विसेस का प्रमोशन कर सकते है।

campaign goals in google ads
campaign goals in google ads

अगर आपके पास koi अलग गोल है जो इनमे से हट कर है। तो आप लास्ट वाला ऑप्शन select करके पूरी setting अपने से कर सकते है। अपने प्रॉडक्ट या सर्विस को promote कर सकते है।आपको हमारे द्वारा लिखा गया “Google Ads Campaign Goals” ये पोस्ट कैसा लगा आप हमे कमेंट करके जरूर बताए और google ads से संबन्धित इस कोर्स के सभी पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ें।

Other Website Post Related Campaign Goals

Google Ads Recommends the Best Campaign Types for – Read More

15 Google Ads Campaign Settings That Need Your Immediate – Read More

Free Digital Marketing Facebook & Google Ads Course – Read More

Free Google Ads Courses With Certificates For Beginners – Read More

which of the following goals can you achieve for your marketing campaign by using automated bidding?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?