Android Auto || एंड्रॉयड ऑटो क्या है? {9}

गूगल से संबन्धित एप्लिकेशन Android Auto। जो की आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है। आइये जानते है। आपको आज गूगल की एक खास एप्लिकेशन Android Auto के बारे मे पता चलेगा। अगर आप हमारी वैबसाइट मे पहली बार आए है। तो आप हमारी इस वैबसाइट को बूकमार्क कर लीजिये। क्योकि हम आपको ऐसी ही अच्छी अच्छी जानकारी देते रहेंगे।

What is Android Auto? || एंड्रॉयड ऑटो क्या है?

Android Auto
 

जिस तरह से हमारे मोबाइल मे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। उसी तरह गूगल का प्रॉडक्ट एंड्रॉयड ऑटो है । जो की एक एप्लिकेशन है। जिसका उपयोग टच स्क्रीन की डिवाइस जो की कार और अन्य टच पैनल मे होता है।

एंड्रॉयड ऑटो एक ऐसी सुविधा प्रदान करता है जिससे आप अपनी कार के टच कंट्रोल को अपने एंड्रॉयड मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है। और उसे अच्छे से उपयोग कर सकते है।

एंड्रॉयड ऑटो का उपयोग करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए । की आपकी कार और स्टीरियो के साथ Android Auto काम करता है। उसके बाद आपको यह देखना है। की आपका एंड्रॉयड मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 या उससे पहले का वर्जन है। और फिर आपको एंड्रॉयड ऑटो एप्लिकेशन लोड करना है। और यदि आपके मोबाइल मे एंड्रॉयड 10 है तो आपके मोबाइल मे पहले से ही एंड्रॉयड ऑटो लोड है।

Android Auto उपयोग करे

अपने फोन को अपनी कार से यूएसबी केबल की मदद से कनैक्ट करे। कुछ मोबाइल वायरलेस सुविधा का इस्तेमाल करके भी कनेक्ट हो सकते है। अब अपनी कार के डैशबोर्ड पर मौजूद डिस्प्ले मे जाकर एंड्रॉयड ऑटो को देखे।

जैसे ही आप अपने एंड्रॉयड फोन को कार से कनेक्ट करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल की सभी एप्लिकेशन कार की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगी। अब आप ड्राइविंग दिशा निर्देश देखने के लिए टैप करे या बोलकर मैसेज भेजे। अब आप फोन को हाथ लगाए बिना किसी को भी कॉल कर सकते है। एंड्रॉयड ऑटो को इसलिए बनाया गया है की आप गाड़ी चलते समय अपना ध्यान रोड पर ही रहे। और गाड़ी चलाते समय आप गाड़ी का आनंद ले सके।

गूगल असिस्टेंट

आप Android Auto की मदद से गूगल असिस्टेंट का उपयोग आसानी से कर सकते है। आप एंड्रॉयड ऑटो पर गूगल असिस्टेंट की मदद से गाड़ी चलते समय आप अपना ध्यान सड़क पर रखे और अपनी आवाज की मदद से जो भी काम करना हो कर सकते हो जैसे आप रास्ते ढूंढ सकते है। अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को फोन कर सकते है। और आप अपने मनोरंजन के लिए गाना भी लगा सकते है। और आप ये सब एंड्रॉयड ऑटो की मदद से कर सकते है।

नेविगेशन का उपयोग एंड्रॉयड ऑटो से

Android Auto का उपयोग कर अब आप अपनी कार मे अच्छे से नेविगेशन का उपयोग कर सकते है। गूगल मैप की मदद से आप रियल टाइम मे चेताबनी पाये। आप अपने गूगल असिस्टेंट की मदद से रास्ते मे आने वाले पेट्रोल पंप को ढूढ्ने के लिए कह सकते है। इस तरह से आप नेविगेशन की मदद से अपने आस पास की सभी चीजों के बारे मे जानकारी पा सकते है। यह सब आप अपने कार की डिस्प्ले मे देख सकते है। अब आपको जहां भी जाना है आप बोल देंगे और अपना सफर शुरू करेंगे।

दोस्तो के साथ जुड़े रहे

अब आप अपने कार की डिस्प्ले मे एंड्रॉयड ऑटो का उपयोग करके अपने दोस्तो से जुड़े रह सकते है। आप उन्हे एसएमएस कर सकते है। और उन्हे फोन कर सकते है। सिर्फ बोल कर गूगल असिस्टेंट की मदद से।

आप अपने कार मे अपने मनोरंजन के लिए कोई भी सॉन्ग प्ले कर सकते है। वो भी अपना ध्यान बिना भटकाये। आप यहाँ समाचार भी सुन सकते है। और अपना आडियोबूक भी चला सकते है।

एंड्रॉयड ऑटो का इस्तेमाल कर के आप अपने मोबाइल के किसी भी एप्लिकेशन का उपयोग अपनी कार मे कर सकते है। एंड्रॉयड ऑटो को ऐसा बनाया गया है की आप उसे कार चलते समय अच्छे से उपयोग कर सके और ड्राइविंग मे भी कोई दिक्कत न हो ।

आपको अपनी कार मे बड़ी स्क्रीन दिखती है जिससे की आप किसी का भी एसएमएस पढ़ सकते है और उसका जवाब दे सकते है। आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमे कमेंट करके जरूर बताए।

आइये जानते है एंड्रॉयड ऑटो को अपनी कार मे चलाने के लिए किन किन चीजों का होना जरूरी है।

एक एंड्रॉयड फोन जो Android Auto एप्लिकेशन को सपोर्ट करता हो मतलब उसका एंड्रॉयड वर्जन 6.0 या इससे ऊपर का हो। तभी आप एंड्रॉयड ऑटो का इस्तेमाल कर सकते है।

ऐसी कार या स्टीरियो जिसमे एंड्रॉयड ऑटो का उपयोग कर सकते हो।

एक अच्छी यूएसबी केबल जो आपके मोबाइल को आपकी कार से कनैक्ट कर सके । अगर आपका मोबाइल वायरलेस कनेक्टिविटी कर सकता है। तो आपको यूएसबी की जरूरत भी नहीं है।

Android Auto Application को आप अपने प्ले स्टोर से लोड कर सकते है।

हमे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ऐसी ही जानकारी पसंद है तो आप हमे फॉलो जरूर करे । और हमारी इस वैबसाइट को बूकमार्क कर ले। और बीच बीच मे हमारी वैबसाइट को चेक करते रहे जिससे आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी जल्दी से जल्दी मिल जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

good morning quotes in hindi how to delete instagram account temporarily?