आज हम बात करेंगे New OS Android 12 Snow Cone के बारे मे। अगर आपको ऐसी ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो आप हमारे वैबसाइट को bookmark कर लीजिये। और समय समय पर visit करते रहिए।
How to Install Android pie Operating System?
Google ने अपना लेटेस्ट android Snow Cone official लांच कर दिया है । इसका update जहा google के पिक्सल फोन मे मिलना शुरू हो गया है वही अभी और सारे Mobile फोन में कब अपडेट आएगा इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता है। अभी लोगो के पास ऐसे भी स्मार्टफोन है जिसमे android 8.0 oreo के भी Update नही मिले है तो android 12 Snow Cone के बारे में सोचना भी बेकार है। जहा बहुत सारे लोग अपने smartphone के लिये, Android के नये वर्ज़न के आने का इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं दुसरी ओर Google ने तेजी से आगे बढ़ते हुये Android का नया वर्ज़न ‘Snow Cone’ रिलीज़ कर दिया है।

मैंने अपने पीछली Post में Android ‘Pie’ के 10 best फीचर्स के बारे में बताया है। आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते है। Google ने 18 Feb 2021 को Android का 12 version Snow Cone रिलीज़ किया है। अब आप भी अपने smartphone में install कर सकते हैं।
Install Android ‘P’ Operating System
तो आइए सीखते है कि कैसे आप अपने भी Mobile फोन में install कर सकते है android Snow Cone।
इसके लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल Kar सकते है ।
◆ Setting में जा कर system update को चेक कर के।
◆ बूटलोडर को Unlock कैसे करें।
1- System update या OTA update के द्वारा-
सबसे पहले आप अपने Phone के Setting में जा कर system update ऑप्शन को चेक करें अगर आपके Phone में OTA update आया है तो आप उसे Download कर लीजिए । ध्यान रहे Update फ़ाइल 1.5 जीबी के लगभग होगा इसलिए आप अपने Mobile डेटा पैक से डाऊनलोड कर रहे है तो आपके पास पर्याप्त Data होना चाहिए नही तो Update डाउनलोड होना रुक जाएगा। और अगर WiFi का इस्तेमाल कर रहे है तो कोई प्रॉब्लम नही होगी।
पूरा Update डाउनलोड होने के बाद आपको एक boot now का Notification मिलेगा । वहां आप ok पर Click कर दीजिए । आपका स्मार्टफोन reboot हो जाएगा और update का process सुरु हो जाएगा। इस Process में आपको 10 से 15 मिनट का Time लग सकता है। दोबारा जब आपका Phone on होगा तब वो android Snow Cone पर रन कर रहा होगा।
नोट- ध्यान रखे update की दोनों ही बिधि में आपका Mobile ब्रांड न्यू जैसा हो जाएगा मतलब आपके Mobile के सारे डेटा उड़ जाएगा इसलिए कोई भी प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपने Phone के important data का Backup जरूर बना ले। वैसे google का android 12 Snow Cone update अभी कुछ चुनिंदा Mobile में ही आया है। लेकिन अगर आपके Smartphone में update नही आया है और आप Update का इंतजार नही करना चाहते है। तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर के Android का नया 12 Snow Cone को अपने Mobile में install कर सकते है।
आइये देखते है दूसरा तरीका-
2- Bootloader unlock कर के-
बूटलोडर Unlock के द्वारा Update के लिए आपको तीन काम करने पड़ेंगे।
◆ सबसे पहले आप android 12 Snow Cone का image या zip File अपने कंप्यूटर या Laptop में डाऊनलोड कर लीजिए।
फाइल Download करने के लिए आप यहां क्लिक करे Click.
◆ Developer मोड ऑन करे
आप अपने Mobile फोन में डेवलपर्स मोड को On कर ले।
डेवलपर्स मोड On करने के लिए सबसे पहले आपको Phone की setting>>About phone में जाना है।
यहाँ आपको लास्ट में Build number दिखाई देगा।
आप उस Build number के ऊपर, तब तक टैब (tuch) करें जब तक की आपको मैसेज न आ जाये।
कि Developers मोड On हो गया है।
मैसेज आने के बाद आप फिर से setting में जाये। वहा आप को Developers का option दिख जायेगा।
◆ डिबगिंग On करें
Developers Mode के साथ साथ ही आप को डिबगिंग features को भी On करना होगा।
इसके लिए आप को setting>> Developers mode में जाना है।
Developers mode में जब आप थोड़ा Scroll कर के नीचे आयेगे।
तो आप को डिबगिंग का option दिख जायेगा। जिसे आप को On कर देंना है।
अब आप अपने Phone में android 12 Snow Cone को install कर सकते है।
Android 12 Snow Cone को Phone में install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone में Computer के माध्यम से फर्मवेयर के जरिये download हुई ईमेज़ या Zip File को ट्रांसफर करना है।
अब आप निचे दिए गये steps को follow करते जाए।
Android 12 Snow Cone को अपने Phone में कैसे Install करे?

1– Android 12 Snow Cone के ईमेज़ या Zip File को install करने से पहले आप को अपने Phone में बूटलोडर Unlock करना होगा। बूटलोडर Unlock करने के लिए आप अपने Phone का power button और volume down button एक साथ दबाये रखें। ऐसा करने पर आपके Phone का बूटलोडर मेन्यू open हो जायेगा।
2– अब आप अपने Phone को किसी computer से connect करें। Connect करते ही आप से कुछ ऐक्सेस मागा जायेगा, जिसे आपको allow कर देना है। इसके बाद ./adb devices कमांड दें।
3– अब बूटलोडर Menu में दिये गये ./adb reboot bootloader को run करें।
4– आपके Phone में एक List सामने आयेगी। जिसमें आपको Lock स्टेट डिवाईस में बूटलोडर Unlock रखना है। बूटलोडर Unlock होने के बाद, आप android 12 Snow Cone के ईमेज़ या ज़िप Page पर जाकर उसे अनकम्प्रैस करें।
5– अब ./fastboot devices को open करके ./fastboot flash bootloader [bootloader file].img पर click करें।
6– आपके Phone की Screen पर Command प्रोमप्ट या डॉयलॉग Box आयेगा, जिसके बाद ./fastboot reboot-bootloader पर click करके, आप को अपना Phone reboot करना है।
7– Reboot होने पर ./fastboot flash radio [radio file].img पर click करके, अपने Phone के रेडियो अवश्य update करें।
8– इसके बाद ./fastboot reboot-bootloader पर click करें, आपके पास Phone में System ईमेज आ जायेगी।
9– Finally ./fastboot -w update [image file].zip पर क्लिक करें और आपका Phone Android के लेटेस्ट वर्जन Snow Cone से लैस हो जायेगा।
Android 12 Snow Cone Success full Update
अब आप अपने Phone को On करे । अब आपका फ़ोन Android 12 Snow Cone रन कर रहा होगा और उसके सारे लेटेस्ट फ़ीचर आपके Phone में आ जायेगा। यह पर मैंने अपनी तरफ से आप लोगों को Android 12 Snow Cone को install करने के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है और आशा करता हूँ आप लोगों को ये जानकारी जरुर पसंद आयी होगी। लेकिन अभी भी किसी को किसी भी तरह की कोई भी doubt है। तो आप मुझे निचे comment कर के बेझिजक पूछ सकते हैं।

मैं उन Doubts को दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा। दोस्तों अगर आपको मेरा यह Post पसंद आया हो और आपके काम आया हो। तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कीजिये। जिससे कि और लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके।
धन्यवाद॥
Other Website Post Related Android 12 Snow Cone
Android 12: क्या आप तैयार हैं अपने पुराने फोन पर ब्रांड न्यू – Read More
Android 12 Could be Named Snow Cone; May Feature – Read More
Android 12 Name : क्या है Android 12 का नाम – Read More
Android 12 release date in India, features, eligible devices, – Read More